इंदौर में अच्छी सड़कों के लिए 5% तक बेटरमेंट चार्ज जनता चुकाएगी

इंदौर
मध्य प्रदेश में पहली बार नगर निगम सड़क निर्माण के लिए अनूठा प्रयोग करने जा रहा है। निगम बैंक से लोन लेकर सड़क का निर्माण करेगा और जनता से बेटरमेंट चार्ज लेकर इसे चुकाएगा। इस तरह निगम पर सड़क निर्माण के लिए वित्तीय भार नहीं आएगा। निगम द्वारा शहर में एमआर-3, एमआर-5 और आरई-2 निर्माण के लिए बैंक से 141 करोड़ रुपये का लोन लेने की तैयारी है। बैंक से लोन लेने के दौरान जो खाता खोला जाएगा, उसमें ही वसूला गया बेटरमेंट चार्ज जमा किया जाएगा। इस तरह सड़क निर्माण के लिए लिया गया लोन चुकाया जाएगा। नगर निगम ने आगामी दो वर्षों में तीनों सड़कों के निर्माण का लक्ष्य रखा है। उक्त तीनों सड़कों के दोनों ओर 500 मीटर की हद में आने वाली संपत्ति व जमीन मालिकों से बेटरमेंट चार्ज लिया जाएगा। यह कलेक्टर गाइडलाइन से जमीन की कीमत का दो से पांच प्रतिशत होगा।
उदाहरण से ऐसे समझें चार्ज
आरई-2 से 45 मीटर दूरी में आने वाली संपत्ति के मालिक से पांच प्रतिशत बेटरमेंट चार्ज लिया जाएगा। इस क्षेत्र में कोई 1500 वर्गफीट का प्लाट है और कलेक्टर गाइडलाइन की राशि एक हजार रुपये वर्गफीट है, तो इस हिसाब से प्लाट की 15 लाख रुपये कीमत के अनुसार पांच प्रतिशत बेटरमेंट चार्ज के रूप में 75 हजार रुपये देने होंगे। सड़क से 45 मीटर के बाद 90 मीटर तक के हिस्से में आने वाली संपत्ति व जमीन मालिक से तीन प्रतिशत बेटरमेंट चार्ज लिया जाएगा। 90 से 365 मीटर के तक हिस्से में आने वाली संपत्ति व जमीन के मालिक से दो प्रतिशत बेटरमेंट चार्ज लिया जाएगा। यह चार्ज सिर्फ एक बार ही लिया जाएगा।