ग्वालियरमध्य प्रदेश

कल्याणकारी योजनाओं में रूचि नहीं लेने वाले दो बीएमओ का एक-एक सप्ताह का वेतन काटने के निर्देश

मुरैना

मुरैना प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत के सीईओ श्री रोशन कुमार सिंह ने कहा है कि प्रदेश की कल्याणकारी योजनाओं में पात्र व्यक्तियों को लाभ मिले, इस कार्य में जो अधिकारी लापरवाही बरतेंगे, उनके खिलाफ सीधे कार्यवाही की जायेगी। जो अधिकारी योजनाओं को गंभीरता से नहीं ले रहें है, उन दो बीएमओ के खिलाफ कारण बताओ नोटिस के साथ-साथ एक-एक सप्ताह का वेतन काटने के निर्देश दिये। यह निर्देश उन्होंने गत दिवस टीएल बैठक में अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री नरोत्तम भार्गव, समस्त एसडीएम, शिक्षा, स्वास्थ्य, पीएचई, महिला बाल विकास विभाग, सामाजिक न्याय, जनपद सीईओ, नगरीय निकायों के सीएमओ उपस्थित थे।

    प्रभारी कलेक्टर श्री रोशन कुमार सिंह ने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन में 15 से 17 वर्ष तक के द्वितीय डोज के लगभग एक लाख छात्र-छात्रायें वंचित है। इनका वैक्सीनेशन समय-सीमा में हो। इसकी ढ़िलाई बर्दाश्त नहीं होगी। जिसमें नूरावाद बीएमओ के यहां 10 हजार 450 ऐसे बच्चे है, जिनका द्वितीय डोज अभी तक लगा नहीं है। इसमें कुछ बुस्टर डोज के भी 60 वर्ष से अधिक आयु के लोग और कर्मचारी भी शामिल है। इस पर उन्होंने बीएमओ नूरावाद और जेएसवाय का भुगतान 2 हजार 995 हितग्राहियों का लंबित होने पर खड़ियाहार के बीएमओ को कारण बताओ नोटिस एवं 7-7 दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिये। प्रभारी कलेक्टर ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की संचालित कल्याणकारी योजनाओं में कई अधिकारी अभी गंभीरता नहीं ले रहें है। अभी तक कोविड का बहाना बनाकर योजनाओं को मूर्तरूप नहीं दिया जा रहा था। किन्तु अब हाईरिस्क, जननी सुरक्षा जैसी योजनाओं में प्रगति नहीं आ रही है। डिलेवरी का पैसा अभी भी समय पर वितरित नहीं हो रहा है। बैठक में नगर निगम की ओर से श्री नितिन बिरूआ उपस्थित नहीं हुये, इस पर उन्होंने असंतोष व्यक्त करते हुये नाराजगी व्यक्त की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button