युवाओं के कौशल विकास के लिये बेहरारा में खोलेंगे आईटीआई : मुख्यमंत्री चौहान
भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बेहरारा वाली माता की पूजा-अर्चना कर प्रदेश के विकास और सुख-समृद्धि की कामना की है। मुख्यमंत्री चौहान सोमवार को मुरैना जिले के कैलारस विकासखण्ड के ग्राम बेहरारा में आयोजित धाकड़ समाज के सम्मेलन में शामिल होने पहुँचे थे।
सम्मेलन में मुख्यमंत्री चौहान को समाज की ओर से तलवार भेंट कर साफा बांधकर सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री के समक्ष समाज की ओर से हाकिम सिंह धाकड़ और समाज के अन्य प्रबुद्ध लोगों ने क्षेत्र के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिये आईटीआई प्रारंभ करने, क्षेत्र के विकास के लिये सड़क एवं पुल-पुलियों का निर्माण और सघन वृक्षा-रोपण के लिये जमीन की उपलब्धता की माँग रखी।
मुख्यमंत्री चौहान ने आश्वस्त किया कि बेहरारा में युवाओं को रोजगार एवं कौशल विकास से जोड़ने के लिये आईटीआई खोली जायेगी। उन्होंने बेहरारा वाली माता से एक किलोमीटर लंबी सड़क बनाने के साथ पुल-पुलियों का निर्माण कराने और मंदिर के समीप वृक्षा-रोपण के लिये जमीन उपलब्ध कराने की बात भी कही।
मुख्यमंत्री चौहान ने धाकड़ समाज की धर्मशाला का शुभारंभ भी किया। केन्द्रीय कृषि एवं किसान- कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रदेश के उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण मंत्री भारत सिंह कुशवाह, जौरा विधायक सूबेदार सिंह रजौधा सहित जन-प्रतिनिधि, अधिकारी और ग्रामीणजन मौजूद थे।