भोपालमध्य प्रदेश

जल जीवन मिशन: आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को आज स्मार्ट फोन का वर्चुअल वितरण

भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज कुशाभाऊ ठाकरे सभागार से जल जीवन मिशन में लाभान्वित ग्रामीण परिवारों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से संवाद करेंगे। राष्ट्रीय जल जीवन मिशन में अब तक 46.11 लाख से अधिक ग्रामीण परिवारों को नल से जल पहुंचाया जा चुका है। प्रदेश में 4044 ग्राम ऐसे हैं, जहां हर घर में जल की उपलब्धता सुनिश्चित की जा चुकी है। मुख्यमंत्री चौहान भोपाल जिले के बिलखिरिया, सीहोर के सतपिपलिया, देवास के बरखेड़ा कायम, सागर के चकेरी, पन्ना के रायनगर, जबलपुर के नीमखेड़ा, मण्डला के भंवरदा, सिवनी के मुनगापार, रीवा के जुडमुनियां मुरली, नीमच के उम्मेदपुरा, अशोकनगर के सेहराई, छिंदवाड़ा के मऊ, अनूपपुर के हरार्टोला, उज्जैन के रणायरापीर, दमोह के सिमरी शुक्ला और निवाड़ी जिले के बवई ग्राम के लाभार्थियों से संवाद करेंगे।

1465 स्मार्ट फोन का वर्चुअल वितरण
मुख्यमंत्री इसके बाद मंत्रालय से पोषण अभियान के तहत सीहोर जिले की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को 1465 स्मार्ट फोन का वर्चुअली वितरण करेंगे। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण अभियान का संचालन प्रदेश के सभी 52 जिलों की 453 एकीकृत बाल विकास परियोजना में स्वीकृत 97135 आंगनवाड़ी और मिनी आंगनवाड़ी केंद्रों से किया जा रहा है। पूर्व में 16 जिलों की 27817 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन एवं 972 पर्यवेक्षक को टेबलेट वितरित किए जा चुके हैं।

शेष 36 जिलों की 69 316 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं तथा 2429 पर्यवेक्षकों को स्मार्ट फोन क्रय कर जिला स्तर से वितरित किए जा रहे हैं। स्मार्ट फोन से पोषण ट्रेकर एप्लीकेशन का उपयोग कर कार्यकर्ताओं द्वारा आँगनवाड़ी केंद्रों में दी जाने वाली सेवाओं की दैनिक जानकारी प्रविष्ट की जाती है। जानकारी का अनुश्रवण ब्लॉक, जिला एवं राज्य स्तर पर प्रतिदिन किया जाता है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा स्मार्ट फोन पर पोषण ट्रेकर का उपयोग करने से प्रतिदिन रजिस्टरों के संधारण का काम कम होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button