
सीहोर। जयश्री गायत्री फूड प्राइवेट लिमिटेड (पनीर फैक्ट्री) द्वारा न सिर्फ सीवन नदी में कैमिकलयुक्त गंदा एवं जहरीला पानी निकाला जा रहा है, बल्कि पनीर फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा बिना अनुमति के सड़कों को भी क्षतिग्रस्त किया गया है। पनीर फैक्ट्री प्रबंधन ने बिना अनुमति लिए पाईप लाइन डालने के लिए पिपलियामीरा से बमुलिया तक की दो किलोमीटर की सड़क को ही खोद डाला। इस संबंध में मप्र ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण परियोजना क्रियान्वयन इकाई सीहोर द्वारा दिनांक 31-12-2021 को पनीर फैक्ट्री प्रबंधन को
नियमों के विरुद्ध यदि कोई आम आदमी काम करता है तो उस पर तो कार्रवाई करने में प्रशासन बिल्कुल भी लेटलतीफी नहीं करता है, लेकिन पिपलियामीरा स्थित जयश्री गायत्री पनीर फैक्ट्री प्रबंधन ने नियमों को ताक पर रखकर काम कर लिया। इसकी जानकारी भी प्रशासन सहित जिम्मेदार अधिकारियों को है, लेकिन कार्रवाई के नाम पर अब तक कुछ भी नहीं हुआ है। इससे ऐसा लगता है कि नियम सिर्फ आम लोगों के लिए ही है, उद्योगपतियों एवं रसूखदारों के लिए इन नियमों में छूट है।
15 दिनों में करना था सड़क को दुरूस्त-
प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत पिपलियामीरा से बमुलिया होते हुए करोड़ों रुपए की लागत से सड़क बनाई गई है। इस सड़क के रास्ते दिनभर बड़ी संख्या में वाहनों का आना-जाना होता है, लेकिन इस सड़क को जयश्री गायत्री पनीर फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा बिना अनुमति लिए ही खोद दिया है। पनीर फैक्ट्री द्वारा यहां पर पाईप लाइन डाली जा रही थी। नियमानुसार पनीर फैक्ट्री प्रबंधन को इसके लिए मप्र ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण परियोजना क्रियान्वयन इकाई सीहोर से अनुमति लेनी थी, लेकिन यहां पर न तो कोई अनुमति ली गई और न ही नियमों का पालन किया गया। जब इसकी जानकारी मप्र ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के जिम्मेदार अधिकारियों को लगी तो यहां के सहायक प्रबंधक संजय श्रीवास्तव ने 17 दिसंबर 2021 को सड़क का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान देखा गया कि पनीर फैक्ट्री प्रबंधन ने दो किलोमीटर की बायीं ओर के शोल्डर को खोद दिया है।
नोटिस देकर कर दी खानापूर्ति-
मप्र ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के सहायक प्रबंधक संजय श्रीवास्तव द्वारा निरीक्षण करने के बाद जब पनीर फैक्ट्री प्रबंधन की करतूत सही पाई गई तो 31 दिसंबर 2021 को एक नोटिस जारी करके पनीर फैक्ट्री प्रबंधन को निर्देश दिए गए कि वे पाईप लाइन निकालकर शोल्डर को सुधारकर सड़क को पहले जैसी स्थिति में करें। इसके लिए 15 दिनों का समय दिया गया था और इसके बाद वैधानिक कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई थी। वर्तमान में स्थिति यह है कि न तो पनीर फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा यहां से पाईप लाइन निकाली गई है और न ही सड़क को दुरूस्त किया गया है। इस संबंध में मप्र ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण द्वारा कोई वैधानिक कार्रवाई भी नहीं की गई है। सिर्फ नोटिस देकर खानापूर्ति की गई है।
किसानों ने की मांग, जल्द बनाई जाए सड़क-
इनका कहना है-
जयश्री गायत्री पनीर फैक्ट्री द्वारा सड़क खोदकर पाईप लाइन डाली गई है। इसके लिए हमने सड़क का निरीक्षण भी करवाया था एवं पनीर फैक्ट्री प्रबंधन को नोटिस भी दिया था। अब इस संबंध में कार्रवाई के लिए एसडीएम को पत्र लिखा है।
– वायके सक्सेना, महाप्रबंधक, मप्र ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण, परियोजना क्रियान्वयन इकाई, सीहोर