कटनी सिंगरौली मेमू ट्रेन 7 फरवरी से फिर निर्धारित समय पर चलेगी
भोपाल
रेल यात्री कृपया ध्यान दें… मध्य प्रदेश के रेल यात्रियोंके लिए राहत भरी खबर है। हैदराबाद-जयपुर स्पेशल एक्सप्रेस दो फेरे लगाने के लिए 4 फरवरी को रवाना हो गई है, जो सुबह जयपुर पहुंची है।वही जबलपुर रेल मंडल ने कटनी से सिंगरौली के बीच चलने वाली मेमू ट्रेन 06623 और 06624 को फिर से चलाने की तैयारी शुरू कर दी है। यह ट्रेन सोमवार 7 फरवरी से अपने निर्धारित समय पर चलेगी।
इसके अलावा जबलपुर-नरसिंहपुर रेलखंड पर रेलवे गेट क्रमांक 294 की अप एवं डाउन लाइन पर ट्रैक अनुरक्षण के कार्य के चलते शुक्रवार 4 फरवरी से से 7 फरवरी शाम 5:00 बजे तक के लिए बंद किया गया है। वही कई ट्रेनों को रद्द किया गया है, जिनका किराया वापस होगा।वही रेलवे के अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी ले सकते हैं।
इनके फेरे बढ़े
- हैदराबाद -जयपुर-हैदराबाद के बीच फरवरी में स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन के 2 फेरे लगाएगी। ट्रेन 11 फरवरी को हैदराबाद और 6 और 13 फरवरी को जयपुर से चलेगी। गाड़ी संख्या 07115 हैदराबाद-जयपुर स्पेशल एक्सप्रेस हैदराबाद से 4 और 11 फरवरी रात 20ः20 बजे चलकर आज 5 व 12 फरवरी को रतलाम मंडल के उज्जैन, रतलाम , मंदसौर, नीमच एवं चित्तौड़गढ़ होते हुए 6 व 13 फरवरी को सुबह 5ः25 बजे जयपुर पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 07116 जयपुर हैदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस 6 एवं 13 फरवरी जयपुर से दोपहर 3ः20 बजे चलकर रतलाम मंडल के चित्तौड़गढ़, नीमच, मंदसौर, रतलाम एवं उज्जैन होते हुए 8 व 15 फरवरी को रात 1 बजे हैदराबाद पहुंचेगी।
- इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में सिंकदराबाद जं., कामारेड्डी, निजामाबाद, मुदखेड़, पूर्णा जं., बासमत, हिंगोली, वाशिम, अकोला जं., मलकापुर, खंडवा, इटारसी, भोपाल, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बिजयनगर, अजमेर जं. एवं फूलेरा जक्शन स्टेशन पर रुकेगी।
- ट्रेन में 3 सेकंड एसी, 6 थर्ड एसी, 7 स्लीपर एवं 2 सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।ट्रेन में तीन सेकंड एसी, छह थर्ड एसी, सात स्लीपर एवं दो सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।इस स्पेशल ट्रेन में कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति होगी।
12 फरवरी में ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त
- ट्रेन संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस (गुना-मालखेड़ी-सागर) आज शनिवार 5 फरवरी को व ट्रेन 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस (वाया सागर-मालखेड़ी-गुना) रविवार 6 फरवरी को रद्द रहेगी।
- गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस सोमवार 7 फरवरी तथा गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस मंगलवार 8 फरवरी तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
- गाड़ी संख्या 22167/22168 सिंगरौली-निज़ामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 22167 सिंगरौली से निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस रविवार 06 फरवरी 2022 तक (2 ट्रिप)।
- गाड़ी संख्या 22168 निज़ामुद्दीन से सिंगरौली एक्सप्रेस सोमवार 07 फरवरी 2022 तक (2 ट्रिप) अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
- गाड़ी संख्या 22165 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस 12 फरवरी। गाड़ी संख्या 22166 सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस 15 फरवरी
- गाड़ी संख्या 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस 9 फरवरी। गाड़ी संख्या 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस 12 फरवरी
- गाड़ी संख्या 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस 7 फरवरी। गाड़ी संख्या 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस 9 फरवरी तक रद्द रहेगी।
- गाड़ी संख्या 06623/06624 कटनी-बरगवां-कटनी मेमू ट्रेन :- गाड़ी संख्या 06623 कटनी से बरगवां मेमू ट्रेन 10 फरवरी 2022 तक (15 ट्रिप) और वापसी गाड़ी संख्या 06624 बरगवां से कटनी मेमू ट्रेन (15 ट्रिप) अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।