प्रेमिका से लड़ाई के बाद मारा,कई बार ट्रक से कुचला
रीवा
रीवा जिले से क्रूरता की सारी हदें पर करने वाली एक तस्वीर सामने आई है. जहां पर प्रेमी ट्रक चालक ने अपनी प्रेमिका को ट्रक से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया. इतना ही नहीं प्रेमिका की मौत होने के बाद भी आरोपी ने उसके शव के ऊपर से कई बार ट्रक चढ़ाकर निकाला. इससे उसके शव के परखच्चे उड़ गए और शव क्षत-विक्षत हालत में पूरी सड़क पर बिखर गया. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने महिला के शव को पंचनामा के लिए भेज दिया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी. कई घंटों की कड़ी मशक्कत आरोपी की गिरफ्तारी हो सकी.
मामला, रीवा के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत छुहिया पहाड़ का है. जहां एक महिला का क्षत-विक्षत हालत में पुलिस ने शव बरामद किया है. इसके बाद पुलिस की टीम ने मामले पर पड़ताल शुरू की. तब जानकारी लगी की महिला की ट्रक से कुचलकर हत्या की गई है, जिसके कारण पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की तब कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को सतना जिले के रामनगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद घटना का चौंका देने वाला खुलासा हुआ.
क्या था मामला?
बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का रहने वाला 55 वर्षीय मुनीर नामका व्यक्ति तकरीबन 35 वर्षीय महिला के साथ संबंध बनाकर सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र अंतर्गत बघवार में किराए के मकान पर रहता था. इस दौरान मुनीर को अपने एक साथी ट्रक चालक से महिला के अनैतिक संबंधों की शंका हुई, जिस वजह से रोज दोनों के बीच विवाद होने लगा और इस विवाद के चक्कर में दोनों ने अलग-अलग रहने की ठान ली. बीती रात आरोपी ट्रक चालक महिला को ट्रक में बैठाकर उसे उसके घर छोड़ने जा रहा था. तभी रीवा जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत छुहिया पहाड़ के समीप फिर दोनों में विवाद हो गया. इसके चलते महिला ट्रक से उतर गई, जिस पर गुस्साए ट्रक चालक ने उसके ऊपर ट्रक चढ़ा दिया. मगर उसका गुस्सा इतने में भी ठंडा नहीं हुआ. आरोपी ट्रक चालक ने कई बार महिला के ऊपर से ट्रक चढ़ाकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी.