भोपालमध्य प्रदेश
कक्षा बारहवीं के परीक्षा आवेदन में 14 फरवरी तक संशोधन करने का अंतिम अवसर
भोपाल
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कक्षा बारहवीं के परीक्षा आवेदन में संशोधन करने का अंतिम अवसर दिया गया है। माध्यमिक शिक्षा मंडल से सम्बद्ध सभी विद्यलयों के इच्छुक परीक्षार्थी 12 से 14 फरवरी 2022 तक नियत शुल्क के साथ संशोधन का आवेदन कर सकेंगे। परीक्षार्थियों को फोटो, माध्यम और विषय संशोधन की सुविधा प्रदान की गई है। 14 फरवरी 2022 के बाद प्राप्त आवेदन और परीक्षा केंद्र पर किए गए विषय संशोधन मान्य नहीं किए जाएँगे।