मध्य प्रदेश

बड़े बकायादारों की सूची तैयार, जब्ती-कुर्की करेगा निगम

 इंदौर ।  नगर निगम द्वारा मौजूदा वित्त वर्ष में राजस्व वसूली के लिए कवायद शुरू कर दी गई। जोन और वार्ड स्तर पर टीमें राजस्व वसूली के लिए बकायादारों घरों व प्रतिष्ठानों पर पहुंचने लगी है। शहर में एक लाख से अधिक संपत्तिकर की राशि वाले करीब 15 हजार बकायादार हैं। इन सभी संपत्ति की जब्ती-कुर्की की कार्रवाई की जा रही है।
निगम ने 20 बड़े बकायादारों की सूची भी तैयार की है, जिन पर 52 करोड़ 75 लाख 72 हजार 283 रुपये बकाया है। इनमें नेशनल टेक्सटाइल पर 13 करोड़ रुपये व टीआइ माल पर 12 करोड़ रुपये का संपत्तिकर बकाया है। नगर निगम द्वारा अभी तक 1062 बकायादारों को नोटिस दिए गए हैं। उनमें से 107 बकायादारों की संपत्ति जब्त व कुर्क करने की कार्रवाई की गई है।

ये हैं निगम के 20 बड़े बकायादार

नाम        पता बकाया राशि

– द नेशनल टेक्सटाइल, न्यू देवास रोड, संजय गांधी मार्ग- 13,60,65,060
– इंटरटेनमेंट वर्ल्ड डेवलपर्स, टीआइ माल, एमजी रोड- 12,01,54,064    
– जीआर प्रोजेक्ट (वाइल्ड फ्लावर कालोनी), मुंडला नायता- 6,11,29,010
– देवी अहिल्या न्यू क्लाथ मार्केट लि., तेजपुर गड़बड़ी क्षेत्र की जमीन- 3,95,18,194

– आरकेडीएफ कालेज, अरंडिया बायपास- 2,73,62,977
(आयुष्मति एजुकेशन एंड सोशल सोसायटी)
– अग्रवाल पब्लिक स्कूल, ग्राम बिचौली मर्दाना- 2,56,96,035
(लर्न बाय अग्रवाल चैरिटेबल ट्रस्ट)
– मे. संतोष देवकान प्रालि, लिंबोदी श्रीकृष्ण एवेन्यू- 2,48,33,150
– खालसा हासे स्कूल, जवाहर मार्ग- 1,69,52,589

– इंडस ग्लोबल एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी    , ग्राम निपानिया- 1,3827,784
– यशवंत क्लब, रेसकोर्स रोड- 1,28,12,985
– डा. रमेश बदलानी, आरएन सिटी, छोटा बांगड़दा- 83,52,133
– मे. ब्रिलियंट एस्टेट्स लि, मेसर्स चौधरी, 7वीं मंजिल चेतक सेंटर- 82,70,603
– जी सेकसरिया टेक, एमजी रोड- 71,41,933- त्रिलोकचंद पिता हंसराज यादव, टिगरिया बादशाह- 66,26,195
– रमेश मंगल, न्यू लोहा मंडी, विनायक अपार्टमेंट नवलखा- 48,86,039
– अग्रवाल चैरिटेबल, तेजपुर गड़बड़ी- 37,47,560
– दिल्ली पब्लिक स्कूल, निपानिया- 36,07,008    
– महाराजा रणजीत सिंह कालेज, खंडवा रोड- 28,80,357

(इंडो फ्रेंड फाउंडेशन)

– फैनी को-आपेरटिव हाउसिंग सोसायटी लि., परिचारिका नगर, पीपल्याहाना- 24,43,197
– कैलाश विरांग, स्कीम 47, सपना संगीता रोड- 12,65,410

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button