मध्य प्रदेश: महाकाल ज्योतिर्लिंग में मकर संक्रांति पर अनोखी सजावट, सजा नंदी हॉल व गर्भ गृह
उज्जैन
उज्जैन में मकर संक्रांति पर्व पर भगवान महाकाल के दरबार को पतंगों से अनोखे ढंग से सजाया गया है। नंदी हॉल और गर्भ गृह में पतंगों से सजावट की गई है। वहीं, कोरोना संक्रमण को देखते हुए मकर संक्रांति पर स्नान से श्रद्धालुजनों को रोका जा रहा है। उज्जैन में मकर संक्रांति पर्व पर विश्व प्रसिद्द महाकालेश्वर मंदिर का दरबार पतंगो से सजाया गया है। महाकाल के दरबार के नंदी हॉल और गर्भ गृह की दीवारों में रंग-बिरंगी पतंगों से सजावट की गई है। मकर संक्रांति के अवसर पर महाकाल को भस्म आरती में तिल के लड्ड़ुओं का भोग किया गया। साथ ही महाकाल का अर्द्धनारीश्वर के रूप में श्रृंगार किया जिसमें तिल का इस्तेमाल किया गया। वैसे अभी कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए आम श्रद्धालुजनों के लिए नंदी हॉल में प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है। मगर लोग दूर से ही सजावट के साथ सेल्फी लेते देखे गए।
उज्जैन शिप्रा नदी पर मकर संक्रांति स्नान नहीं हुआ
मकर संक्रांति पर दूर-दूर से श्रद्धालु उज्जैन पहुंचते हैं और मां मोक्षदायिनी क्षिप्रा में स्नान करते हैं। शिप्रा स्नान के बाद श्रद्धालुजन बाबा महाकाल के दरबार में दर्शन के लिए जाते हैं लेकिन कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार शिप्रा स्नान से रोका गया है। इसके बाद भी इक्का-दुक्का लोग शिप्रा स्नान करते देखे गए जिन्हें पुलिस व प्रशासन की टीमों ने तुरंत हटाया।