मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश आज से 5जी सेवा, सीएम शिवराज उज्जैन में करेंगे शुभारंभ

उज्जैन ।  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को उज्जैन और खरगोन में रहेंगे। उज्जैन में वे संत सम्मेलन में शामिल होंगे और फिर श्री महाकाल महालोक से समीप त्रिवेणी संग्रहालय में 5जी इंटरनेट सेवा का शुभारंभ करेंगे। इसके पूर्व खरगोन में करीब 28 हजार हितग्राहियों को 38 योजनाओं का लाभ वितरित करेंगे। बता दें कि ये हितग्राही वे हैं, जो पहले सर्वे में छूट गए थे। एक माह में सर्वे अभियान चलाकर इन्हें ढूंढ-ढूंढ कर योजना से जोड़ा गया है। तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री चौहान दोपहर 3.40 बजे पुलिस लाइन उज्जैन स्थित हेलीपैड पर पहुंचेंगे। इसके बाद महाकाल मंदिर के पास चारधाम मंदिर आश्रम में संत सम्मेलन में शामिल होंगे। फिर त्रिवेणी संग्रहालय में 5जी सेवा की शुरुआत करेंगे। शाम 6.15 बजे सीएम इंदौर जाएंगे। मंगलवार को कलेक्टर आशीष सिंह सहित अन्य आला अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Pečené papriky s vonným olejem: recept Originální recept na zimní zelný Endometrióza a mastopatie: Co to je a co