माफिया से सख्ती से निपटा जाए – मंत्री सिलावट
भोपाल
जल-संसाधन मंत्री एवं हरदा जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट और कृषि मंत्री कमल पटेल ने सोमवार को जिला हरदा में अधिकारियों की बैठक में निर्देश दिये कि रेत, खनन और भू-माफिया तथा मिलावटखोरों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाए।
प्रभारी मंत्री सिलावट ने निर्देश दिये कि नर्मदा जयंती के अवसर पर हरदा जिले में पौध-रोपण का विशेष अभियान संचालित किया जाए। नर्मदा तट, शासकीय स्कूल और अस्पताल परिसर तथा अन्य शासकीय कार्यालयों में पौध-रोपण किया जाए। उन्होंने कहा कि किसी एक बंजर पहाड़ी का चयन कर उस पर बड़ी संख्या में पौधे लगाकर उसे हरी-भरी बनाने का प्रयास किया जाए।
प्रभारी मंत्री सिलावट ने वैक्सीनेशन में प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कोविड अनुकूल व्यवहार के लिये व्यापक प्रचार-प्रसार अभियान चलाया जाए। लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग के लिये प्रेरित किया जाये।
प्रभारी मंत्री सिलावट ने जिला अस्पताल और अन्य शासकीय अस्पतालों में ऑक्सीजन गैस और ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने कोविड कमाण्ड कंट्रोल सेंटर को 24 घण्टे चालू रखने के निर्देश दिये और कोविड कमाण्ड कंट्रोल सेंटर फोन लगाकर ड्यूटी डॉक्टर से आवश्यक पूछताछ भी की। कृषि मंत्री पटेल ने खाद्यान्न वितरण में अनियमितता करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
जल-संसाधन मंत्री और कृषि मंत्री ने नहर से जल-प्रदाय व्यवस्था का जायजा लिया
प्रभारी मंत्री सिलावट तथा कृषि मंत्री पटेल ने तवा परियोजना की हंडिया शाखा नहर की भुन्नास उपशाखा के 750 मी. पर फाल का निरीक्षण किया। इस नहर से 214 हेक्टेयर में सिंचाई की जाती है। उन्होंने जल-संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि नहरों और तालाबों के आसपास के अतिक्रमण हटाए जायें तथा तालाबों के आसपास पौधे लगाकर सौन्दर्यीकरण किया जाए।
मंत्रीद्वय ने माँ नर्मदा की पूजा कर नागरिकों की खुशहाली की कामना की
जल-संसाधन मंत्री सिलावट तथा कृषि मंत्री पटेल ने जिले के ग्राम नांदरा गोयत में सोमवती अमावस्या के अवसर पर माँ नर्मदा की पूजा-अर्चना एवं आरती कर प्रदेश के नागरिकों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।