भोपालमध्य प्रदेश
स्वच्छता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले को बनाएँ ब्राँड एम्बेसडर – मंत्री भूपेन्द्र सिंह
भोपाल
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने आयुक्त नगर पालिक निगम भोपाल को निर्देशित किया है कि ऐसा प्रतिष्ठित व्यक्ति/संस्था, जो भोपाल की संस्कृति से भलिभांति परिचित हो अथवा स्वच्छता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया हो, को ब्राँड एम्बेसडर बनाया जाए। उन्होंने नगर पालिक निगम भोपाल द्वारा फिल्म कलाकार रजामुराद को ब्राँड एम्बेसडर बनाने संबंधी आदेश को तत्काल निरस्त करने के निर्देश भी दिये हैं।