मंदसौर: 50 रुपये में 100 किलो प्याज… वायरल वीडियो पर पीड़ित किसान ने बताई पूरी कहानी
मंदसौर।
मध्य प्रदेश के मंदसौर से किसान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें किसान अपनी उपज की नीलामी कीमत से नाखुश नज़र आ रहा है। वायरल वीडियो से ये भी साफ हो रहा है कि किसान की हालत किस हद तक खराब है। सरकारों के लाख दावों के बाद भी किसानों कि स्थिति नहीं सुधर रही है। आलम यह है कि प्याज उगाने वाले किसान को उसकी लागत भी नहीं मिल पा रही है। वीडियो में बताया जा रहा है कि किसान अपनी फसल बेचने मंदसौर कृषि उपज मंडी में गया था लेकिन यहां व्यापारी ने जब उसकी प्याज की कीमत 50 रूपय क्विंटल लगाई तो किसान के पैरों तले जमीन खिसक गई और उसने प्याज़ ना बेचने का निर्णय लिया क्योंकि उसको प्याज का लागत मूल्य भी नहीं मिल पा रहा था।
प्याज बेचने मंदसौर आये हुए किसान का वीडियो हो रहा वायरल
मंदसौर की कृषि उपज मंडी में प्याज बेचने आये हुए किसान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 31 सेकंड के वीडियो में बताया जा रहा है कि गांव जोधा पिपलिया का रहने वाला पूनमचंद पाटीदार नामक किसान अपने खेतों में उगी प्याज बेचने मंदसौर आया हुआ था। जहां व्यापारी ने उसकी प्याज की कीमत मात्र 50 पैसे प्रति किलो लगाई। यानी कि 50 रुपये प्रति 100 किलो। यह देख किसान सकते में आ गया। उसने अपनी प्याज न बेचने का फैसला किया।