भोपालमध्य प्रदेश

दाहोद-भोपाल एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें रद्द

भोपाल

 रेल यात्री कृपया (Indian Railways IRCTC) ध्यान दें… मध्य प्रदेश (MP Railway Passengers) के भोपाल-इंदौर समेत अन्य जिलों से होकर जाने वाली कई ट्रेनों को नॉन इण्टरलॉकिंग का कार्य चलने के चलते रद्द कर दिया गया है। घर से निकलने से पहले ट्रेन की ताजा अपडेट चेक कर लें।वही कई ट्रेनों में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए अतिरिक्ति कोच लगाए जा रहे है।वही दाहोद-भोपाल एक्सप्रेस 8 मार्च को भोपाल और उज्जैन के बीच कैंसिल रहेगी।

इनमें जोधपुर-भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस,बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस,दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस, भोपाल-डाक्टर अंबेडकर नगर एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें शामिल है। वही त्यौहारों को देखते हुए मध्य प्रदेश के कई रूटों से 3 सिंगल ट्रिप स्पेशल ट्रेनें चलाई गई है।इसका पूरा शेड्यूल नीचे दिया गया है। इसके अलावा भारत दर्शन ट्रेन आज ग्वालियर पहुंचेगी। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी ली जा सकती है।

यह ट्रेनें सोमवार से गुरूवार तक रद्द

  • गाड़ी संख्या 14813 जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस 7 मार्च से 16 मार्च तक (10 ट्रिप) रद्द रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस 8 मार्च से 17 मार्च तक (10 ट्रिप) तक रद्द रहेगी।
  • भोपाल-डॉक्टर अंबेडकर नगर एक्सप्रेस 8 मार्च को निरस्त रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 19339 दाहोद-भोपाल एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन दाहोद से चलकर उज्जैन स्टेशन पर समाप्त होगी तथा उज्जैन-भोपाल के बीच 8 मार्च को आंशिक निरस्त रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 12466 जोधपुर-इंदौर ट्रेन 8 मार्च से 15 मार्च तक (08 ट्रिप) तक जयपुर से इंदौर तक ही संचालित होगी। यह ट्रेन जोधपुर-जयपुर के मध्य रद्द रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 12465 इंदौर-जोधपुर ट्रेन 7 मार्च से 14 मार्च तक (08 ट्रिप) तक इंदौर से जयपुर तक ही संचालित होगी। यह भी जयपुर-जोधपुर के मध्य रद्द रहेगी।
  • मंगलवार 08 मार्च को दुर्ग से रवाना होने वाली गा़ड़ी संख्या 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस और  आज सोमवार 07 व 09 मार्च को कानपुर से रवाना होने वाली गा़ड़ी संख्या 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • मंगलवार 08 मार्च को दुर्ग से रवाना होने वाली गा़ड़ी संख्या 22867 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस और 09 मार्च, को निजामुद्दीन से रवाना होने वाली गा़ड़ी संख्या 22868 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।यह गाड़ी पमरे के कटनी मुड़वारा, दमोह और सागर स्टेशनों से होकर गुजरती है।
  • मंगलवार 08 मार्च को बिलासपुर से रवाना होने वाली गा़ड़ी संख्या 18247 बिलासपुर -रीवा एक्सप्रेस और  09 मार्च को रीवा से रवाना होने वाली गा़ड़ी संख्या 18248 रीवा- बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 09 मार्च को पुरी से रवाना होने वाली गा़ड़ी संख्या 20472 पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।यह गाड़ी पमरे के सवाई माधोपुर, कोटा, बारां, गुना, अशोक नगर, मुंगावली, सागर, दमोह एवं कटनी मुड़वारा स्टेशनों से होकर गुजरती है।
  • गाड़ी संख्या 01665 रानी कमलापति-अगरतला साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 10 मार्च को और गाड़ी संख्या 01666 अगरतला-रानी कमलापति साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन और 13 मार्च को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
  • मंगलवार 08 मार्च को दुर्ग से रवाना होने वाली गा़ड़ी संख्या 12549 दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस और 10 मार्च को जम्मूतवी से रवाना होने वाली गा़ड़ी संख्या 12550 जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।यह गाड़ी पमरे के कटनी मुड़वारा और सागर स्टेशनों से गुजरती है।
  • 09 मार्च को चिरिमिरी से रवाना होने वाली गा़ड़ी संख्या 18258 चिरिमिरी-बिलासपुर एक्सप्रेस ।08 मार्च को दुर्ग से रवाना होने वाली गा़ड़ी संख्या 18241 दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।09 मार्च को अम्बिकापुर से रवाना होने वाली गा़ड़ी संख्या 18242 अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

वन-वे स्पेशल ट्रेनें

  • पुणे-मऊ के बीच सिंगल ट्रिप की एक स्पेशल ट्रेन चलाई गई है जो पश्चिम मध्य रेल के इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों से होकर गंतव्य को जाएगी। गाड़ी संख्या 01005 पुणे-मऊ (एक तरफा) स्पेशल ट्रेन 06.03.2022 को पुणे स्टेशन से 16:15 बजे प्रस्थान कर आज 7 मार्च इटारसी 05:30 बजे, जबलपुर 08:50 बजे, कटनी 10:15 बजे, सतना 12:25 बजे और 22:05 बजे मऊ स्टेशन पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 01007 नागपुर-आजमगढ़ (एक तरफा) स्पेशल ट्रेन 07.03.2022 को नागपुर स्टेशन से 17.50 बजे प्रस्थान कर, इटारसी 22:40 बजे अगले दिन जबलपुर 02:25 बजे, कटनी 04:05 बजे, सतना 05:25 बजे और 16:00 बजे आजमगढ़ स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन आमला, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना से होकर जाएगी।
  • गाड़ी संख्या 01003 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर (एक तरफा) स्पेशल ट्रेन दिनांक 06.03.2022 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से 11:55 बजे प्रस्थान कर इटारसी 23:50 बजे तथा अगले दिन भोपाल 01:20 बजे, बीना 04:15 बजे और 07 मार्च को शाम 17:00 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी। इटारसी, भोपाल, बीना स्टेशनों पर रुकेगी।इन तीनों गाड़ियों में कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति है।

इन ट्रेनों अतिरिक्त कोच

  • गाड़ी संख्‍या 19615 उदयपुर-कामाख्‍या एक्‍सप्रेस में उदयपुर से आज 07 मार्च से 28 मार्च 2022 तक तथा गाड़ी संख्‍या 19616 कामाख्‍या-उदयपुर एक्‍सप्रेस में 10 मार्च से 31 मार्च 2022 तक दो थर्ड एसी के कोच लगेंगे।
  • गाड़ी संख्‍या 19602न्‍यू जलपाईगुड़ी उदयपुर एक्‍सप्रेस में आज 07 मार्च से 28 अप्रैल 2022 तक 01 थर्ड एसी एवं 01 स्‍लीपर श्रेणी के कोच लगेंगे।
  • गाड़ी संख्‍या 19608 मदार जंक्‍शन-कोलकाता एक्‍सप्रेस में मदार जंक्‍शन से आज 07 मार्च से 28 मार्च 2022 तक।

आज ग्वालियर आएगी भारत दर्शन ट्रेन

  • इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (IRCTC) द्वारा चलाई जा रही भारत दर्शन यात्री स्पेशल ट्रेन सोमवार 7 मार्च को ग्वालियर आएगी।इसके बाद यह 21 और 22 मार्च को भी आएगी। आगरा से चलकर ग्वालियर होते हुए अयोध्या, काशी कारीडोर, गंगा सागर और जगन्नाथ पुरी के लिए भारत दर्शन यात्री स्पेशल ट्रेन का संचालन आज  किया जाएगा।
  • इसके लिए 9 दिन और 10 रातों का पैकेज 9450 रुपये प्रति व्यक्ति रखा गया था।  ट्रेन के जरिए अयोध्या में राम जन्मभूमि, हनुमानगढ़ी, सरयू आरती, काशी विश्वनाथ मंदिर (वाराणसी), वैद्यनाथ मंदिर (जसीडीह), गंगासागर, काली मंदिर (कोलकाता), पुरी में जगन्नाथ मंदिर एवं कोणार्क मंदिर, गया में विष्णुपाद मंदिर आदि धार्मिक स्थलों के दर्शन किए जा सकते हैं।
  • इसमें चाय, नाश्ता, दोपहर और रात का भोजन सहित यात्रियों को लॉज/डोरमेट्री/धर्मशाला में रात्रि विश्राम/स्नान की सुविधा और घूमने के लिए बस खर्च भी समाहित रहेगा।टिकिट शुल्क में ही यात्रियों को 4 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा भी शामिल रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button