इंदौरमध्य प्रदेश
शॉर्ट सर्किट से दवाईयों के गोडाउन में लगी भीषण आग
इंदौर
शिप्रा थाना क्षेत्र में आने वाले अर्जुन बड़ोदा में बुधवार देर रात भीषण आग लग गई। आग की भीषण लपटे दूर से नजर आ रही थीं। इसमें रह रहकर धमाकों की आवाज भी आ रही थी। ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलने के बाद आग बुझाने के लिए दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भेजी गई। इसके बाद एक पानी का टैंकर भी भेजा गया। जलती फैक्ट्री के आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई जिन्हें वहां से हटाया गया। आग लगने के कारणों का अभी पता नही चला है। दमकलकर्मी आग बुझाने के प्रयास में जुटे थे। अनुमान लगाया जा रहा कि आग में लाखों का माल जलकर खाक हो गया और आग शॉर्ट सर्किट होने से लगी है।