मंत्री डॉ. मिश्रा ने वर्ष प्रतिपदा, चैत्र नवरात्रि और चेटीचंड पर्व की दीं शुभकामनाएँ
दतिया
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने सभी नागरिकों को विक्रम संवत-2079, वर्ष प्रतिपदा (गुड़ी पड़वा), चैत्र नवरात्रि और चेटीचंड की बधाई और शुभकामनाएँ दीं हैं। उन्होंने नव संवत्सर पर किसानों को सौगात देते हुए दतिया कृषि उपज मण्डी परिसर में कैंटीन का शुभारंभ किया। डॉ. मिश्रा ने माँ पीताम्बरा पीठ में दर्शन के बाद 4 मई को आयोजित दतिया गौरव दिवस की तैयारियों संबंधी समीक्षा भी की।
मंत्री डॉ. मिश्रा ने कृषि उपज मंडी में कैंटीन का शुभारंभ कर कहा कि किसानों को लाभान्वित करने के लिये सरकार निरंतर कार्य कर रही है। इसी कड़ी में मण्डी की कैंटीन में किसानों को 5 रुपये में भोजन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इस कैंटीन में किसानों को नाश्ता भी मिलेगा।
मंत्री डॉ. मिश्रा ने माँ पीताम्बरा से कामना की कि नव विक्रम संवत-2079 देश-प्रदेश के सर्वांगीण विकास के साथ नागरिकों के लिये मंगलकारी हो। डॉ. मिश्रा ने सिंधी युवा मण्डल की बाइक रैली में शामिल होकर झूलेलाल मंदिर पहुँचकर सभी को चेटीचंड की शुभकामनाएँ दीं।