मंत्री सुश्री ठाकुर करेंगी तीन दिवसीय राग अमीर का शुभारम्भ
भोपाल
पर्यटन, संस्कृति और अध्यात्म मंत्री सुश्री उषा ठाकुर इंदौर घराने के मूर्धन्य गायक उस्ताद अमीर खाँ की स्मृति में शुक्रवार की शाम 7 बजे इंदौर में रविंद्र नाट्य गृह में संगीत समारोह "राग अमीर"- 2022 का शुभारम्भ करेंगी। उस्ताद अलाउद्दीन खाँ संगीत एवं कला अकादमी द्वारा हर वर्ष इंदौर में इसका आयोजन किया जाता है। तीन दिवसीय संगीत समारोह 21 से 23 जनवरी 2022 तक होगा। पहले दिन 21 जनवरी को ग्वालियर घराने की प्रतिष्ठित शास्त्रीय गायिका सुश्री शोभा चौधरी का गायन प्रस्तुति होगी। इसी दिन दूसरी सभा में मुंबई के श्री राकेश चौरसिया एवं चेन्नई के श्री यू. राजेश बाँसुरी और मैंडोलिन मधुर जुगलबंदी प्रस्तुत करेंगे। समारोह में दर्शकों के लिए प्रवेश नि:शुल्क रहेगा, जिन्हें कोविड के आवश्यक नियमों का पालन करना होगा।
उस्ताद अलाउद्दीन खाँ संगीत एवं कला अकादमी के निदेशक श्री जयंत माधव भिसे ने बताया कि समारोह में नवाचार को दृष्टिगत रखते हुए रंग अमीर-राष्ट्रीय ललित कला प्रदर्शनी का आयोजन स्थानीय प्रीतमलाल दुआ कला वीथिका में किया जा रहा है। इसमें देश के आमंत्रित चित्रकारों की कलाकृति को प्रदर्शित किया जायेगा। प्रदर्शनी के लिए विभिन्न राज्यों से कलाकारों ने अपनी प्रविष्टियाँ भेजी है। मध्यप्रदेश के साथ ही दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, पंजाब, उत्तरप्रदेश, असम, बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, गुजरात, राजस्थान आदि प्रांतों से करीब 110 कलाकृतियों को प्रदर्शित किया जायेगा, जिसमें चित्रकला, शिल्प, ड्रॉइंग, ग्राफिक्स, मिक्स-मिडियम इत्यादि माध्यम की कृतियाँ प्रदर्शित होंगी। इस राष्ट्रीय प्रदर्शनी में समकालीन कला के साथ परम्परागत कला और लोक कला आदिवासी कला की भी कृतियाँ समाहित है। चित्र प्रदर्शनी 21 जनवरी से 25 जनवरी 2022 तक दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे तक दर्शकों के अवलोकन के लिए खुली रहेगी।