आयुष राज्य मंत्री कावरे ने भोपाल के आयुर्वेद चिकित्सालयों का किया अकास्मिक निरीक्षण
भोपाल
आयुष राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) राम किशोर कावरे ने आज भोपाल स्थित पंडित खुशीलाल चिकित्सालय और जिला चिकित्सालय का अकास्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने डॉक्टरों को व्यवस्थाओं को और चुस्त-दुरूस्त किये जाने के निर्देश दिए।
आयुष राज्य मंत्री कावरे ने पंडित खुशीलाल शर्मा चिकित्सालय पहुँच कर व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने विभिन्न वार्डों में ईलाज करा रहे मरीजों से बातचीत भी की। राज्य मंत्री ने चिकित्सालय में उपलब्ध दवाइयों के स्टॉक की जानकारी ली। उन्होंने चिकित्सालय परिसर में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिये जाने के निर्देश दिए। आयुष राज्य मंत्री ने महाविद्यालय परिसर में प्रस्तावित गर्लस हॉस्टल भूमि और केंटीन का निरीक्षण किया और निर्माण कार्य को तत्काल शुरू किये जाने के निर्देश दिए।
जिला चिकित्सालय का निरीक्षण
आयुष राज्य मंत्री ने शिवाजी नगर स्थित जिला आयुर्वेद अस्पताल का भी अकास्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने चिकित्सकों और कर्मचारियों के उपस्थिति रजिस्टर को भी देखा।राज्य मंत्री कावरे ने जिला चिकित्सालय परिसर में निर्मित हर्बल गार्डन को भी देखा। उन्होंने चिकित्सकों को निर्देश दिए कि हर्बल गार्डन में कम से कम 50 औषधि पौधे लगाएँ जाये और उन पौधों से होने वाले फायदों की जानकारी सार्वजनिक प्रदर्शित की जायें, जिससे जन-सामान्य में जागरूकता आयें। राज्य मंत्री ने ड्यूटी पर उपस्थित चिकित्सकों की जानकारी जिला अस्पताल के नोटिस बोर्ड में अनिवार्य रूप से प्रदर्शित किये जाने के भी निर्देश दिए।