मंत्री सखलेचा ने किया टेन्को सिस्टम की नई यूनिट का शुभारंभ
इंदौर
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने आज इंदौर के सिंहासा आई.टी. पार्क में इंदौर टेन्को सिस्टम की नई यूनिट का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट भी उपस्थित थे।
मंत्री सखलेचा ने सिंहासा आईटी पार्क की विभिन्न गतिविधियों एवं भवन का अवलोकन किया। किये गये कार्य पर सखलेचा ने संतुष्टि व्यक्त की। मंत्री सखलेचा ने पार्क की बाउंड्री वाल का कार्य शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। आईटी उद्योगपतियों द्वारा बताई गई पेयजल की समस्या के निदान लिए उन्होंने आश्वस्त किया कि वे जल्द ही इस विषय में उच्च अधिकारियों से चर्चा करेंगे।
मंत्रीद्वय को सिंहासा आईटी पार्क की गतिविधियों एवं निर्माण गतिविधियों के बारे मे एमपीएसईडीसी के महाप्रबंधक द्वारकेश सर्राफ एवं निर्माणकर्ता एजेंसी मप्र हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों ने अवगत कराया।
टेन्को सिस्टम की इस नई यूनिट में 500 एकड़ में फर्नीचर क्लस्टर और 100 एकड़ में टॉइज़ क्लस्टर स्थापित किए जा रहे हैं।