मंत्री सारंग ने कोविड के लिये डेडीकेटेड काटजू हॉस्पिटल का निरीक्षण किया
भोपाल
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने आज भोपाल में डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल काटजू का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी, डॉक्टर्स और अन्य स्टाफ से चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
मंत्री सारंग ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 के मद्देनजर आवश्यक तैयारियाँ की गई हैं। लगभग 32 हजार बिस्तर गवर्मेंट सेक्टर में और 25 हजार बिस्तर प्राइवेट सेक्टर में कोविड मरीजों के लिये रिजर्व किये गये हैं। लगभग 60 से 65 हजार बिस्तरों की तैयारी है। सारंग ने कहा कि चिंता का विषय है कि कोविड के केसेज लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन इसमें हॉस्पिटलाइजेशन कम है। राज्य सरकार ने कोविड के उपचार के लिये हर संभव प्रयास किये हैं। लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखकर कार्य करना होगा। मास्क लगाकर अपने आप को सुरक्षित करें, वैक्सीन जरूर लगवाएँ। प्रदेश में 15 से 18 साल के बच्चों के वैक्सीनेशन में लगातार वृद्धि हो रही है। साथ ही 60 वर्ष की उम्र के ऊपर वालों के लिये 10 जनवरी से प्रिकॉशन डोज लगाने की तैयारी भी पूर्ण कर ली गई है। काटजू अस्पताल में 200 बिस्तरों की व्यवस्था रखी गई है। अभी केवल 5 मरीज भर्ती हैं। उनकी तबियत ठीक है, केवल प्रिकॉशन के तौर पर उन्हें भर्ती कराया गया है।