मंत्री डंग करेंगे कालिदास प्रसंग का शुभारंभ

भोपाल
नवीकरणीय ऊर्जा और पर्यावरण मंत्री हरदीप सिंह डंग 25 फरवरी को शाम 6 बजे मंदसौर में दो दिवसीय कालिदास प्रसंग का शुभारंभ करेंगे। मंत्री डंग इसी दिन सुबह 10.30 बजे मंदसौर जिले के ग्राम टोकड़ा में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम और 11.30 बजे सीतामऊ में राज्य स्तरीय स्वरोजगार/ रोजगार मेला कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।
संस्कृति विभाग की कालिदास संस्कृत अकादमी उज्जैन द्वारा 25 और 26 फरवरी 2022 को मंदसौर के संजय उद्यान स्थित पंडित मदन लाल जोशी सभागार में आयोजन किया जा रहा है। अकादमी के प्रभारी निदेशक डॉक्टर संतोष पंड्या ने बताया कि उदघाटन समारोह में सुमंजिरी किरण महाजनी एवं समूह जयपुर द्वारा कथक शैली में मेघदूतम नृत्य नाटिका प्रस्तुत की जाएगी। साथ ही टैलेंट ऑफ मंदसौर नरेंद्र कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में स्थानीय एवं संगीत महाविद्यालय के कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में सांसद सुधीर गुप्ता और अन्य जन-प्रतिनिधि सहित वरिष्ठ रंगकर्मी और संस्कृत विद्वान सम्मिलित रहेंगे।
कालिदास प्रसंग के दूसरे दिन 26 फरवरी को सुबह 11 बजे कालिदास साहित्य के विविध आयाम विषय पर शोध संगोष्ठी होगी। इसके बाद वरिष्ठ इतिहासकार वक्ता डॉ. आरसी ठाकुर महिदपुर का मालवा का गौरवशाली इतिहास पर व्याख्यान होगा। सूट संगोष्ठी में बाहर और स्थानीय पूराविद और संस्कृत विद्वान शामिल होंगे। साथ ही दशपुर की प्राचीन संस्कृति के दुर्लभ सिक्कों और कालिदास साहित्य पर आधारित चित्रों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।