शराब दुकान के विरोध में विधायक रोहाणी भी उतर आए मैदान में
जबलपुर
जबलपुर में भाजपा विधायक अशोक रोहाणी भी शराबबंदी के लिए मैदान में उतर आए है, दरअसल 1 अप्रैल से शासकीय शराब दुकानों का नई नीति के साथ नए ठेकेदारों ने दुकानों का संचालन शुरू कर दिया है। कुछ ठेकेदारों ने अपनी सुविधा के हिसाब से पूर्व में जहां दुकाने संचालित हो रही थी उसे दूसरे स्थान पर स्थानांतरित कर दी है। जिसके चलते विवाद की स्थिति भी बन रही है। जबलपुर के सदर-पेंटीनाका चौक मार्ग में भी रहवासी बस्ती के मुख्य प्रवेश मार्ग में शराब दुकान स्थानांतरित कर खोले जाने का विरोध शुरू हो गया है।
शराब दुकान खोले जाने से नाराज महिलाओं ने सदर–पेंटीनाका मार्ग पर खोली गई शराब दुकान के सामने चक्काजाम कर दिया। धरना और चक्काजाम में शामिल महिलाओं ने जमकर नारेबाजी की, बताया जा रहा है, कि दुकान जिस स्थान पर दुकान खोली जा रही है वह केंट बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष चिंटू चौकसे की है। महिलाओं का कहना है कि जिस मार्ग पर दुकान खोली गई है, उस जगह से कामकाजी महिलाओं का आना जाना लगा रहता है, ऐसे में रातों रात टीन का कंटेनर खड़ा कर शराब की दुकान खोला जाना गलत है। शराब दुकान खोले जाने के विरोध में पुलिस, रक्षा संपदा विभाग और केंट बोर्ड को भी शिकायत दी गई थी। लेकिन कोई भी कार्रवाई नही हुई। महिलाओं द्वारा शराब दुकान को लेकर किए जा रहे जक्काजाम की सूचना मिलते ही मौके पर विधायक अशोक रोहाणी भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने भी महिलाओं को आश्वासन दिया कि गले 24 घंटे में दुकान बंद करवा दी जाएगी, वरना वह खुद महिलाओं के साथ सड़क पर उतर कर शराब की दुकान हटाने विरोध में शामिल होंगे और चक्काजाम करेगें।