भोपालमध्य प्रदेश
स्वच्छ प्रतिष्ठानों को सम्मानित करेंगे सांसद एवं विधायक
भोपाल
स्वच्छ प्रतिष्ठान सर्वे में चयनित स्वच्छ प्रतिष्ठानों को क्षेत्रीय सांसद, विधायक एवं जन-प्रतिनिधि 14 फरवरी को नगरीय निकायों में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित करेंगे। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि सर्वे में प्रतिष्ठानों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। अलग-अलग श्रेणी में प्रतिष्ठानों का चयन किया गया है। श्री सिंह ने कहा है कि यह सर्वे स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में महती भूमिका निभाएगा।