मध्य प्रदेश

चुनावी सभा में बोले मप्र के सीएम शिवराज- जनता का अपमान करने वाले किसी भी अधिकारी को नहीं छोडूंगा

इंदौर ।  नगरीय निकाय चुनाव के अंतर्गत मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने दो सभाओं को संबोधित किया। इस दौरान घोषणाओं का पिटारा खोल दिया। उन्होंने झाबुआ के पेटलावद मेें कहा कि यहां आना तो बहाना था, मुझे आप लोगों से मिलना था। एसपी अरविंद तिवारी को निलंबित करने के मामले में चौहान ने कहा कि मेरे भांजों (पालीटेक्निक के छात्र) ने जब अपनी परेशानी को लेकर उन्हें फोन किया तो उन्होंने सही ढंग से बात नहीं की। इस बात को लेकर उन्हें निलंबित कर दिया गया है। जनता का अपमान करने वाले किसी भी अधिकारी को मैं नहीं छोडूंगा। उन्होंने अक्टूबर माह में जनसेवा अभियान शुरू करने की बात कही। पेटलावद के लिए बस स्टैंड की उपयुक्त जमीन देखकर नया बस स्टैंड बनवाने की बात कही।

"कांग्रेस जहांजहां भी है, वहां गड़बड़ करती है' 

रतलाम के सैलाना में मुख्यमंत्री चौहान ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कमल नाथ को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा कांग्रेस छोड़ो यात्रा के रूप में तब्दील हो रही है। इधर, वे भारत जोड़ो की बात कह रहे हैं और उधर कांग्रेस के बड़े नेता कांग्रेस छोड़ रहे हैं। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस की हालात ऐसे हो रहे हैं जैसे कि "एक दिल के टुकड़े हुए हजार, कोई इधर गिरा कोई उधर गिरा…"। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस जहांजहां भी है, वहां गड़बड़ करती है। झूठ बोलकर पिछली बार कांग्रेस सत्ता में आई थी, पर उनके साथी ही साथ छोड़ गए। मंत्री ओपीएस भदौरिया भी कमल नाथ व कांग्रेस के झूठ के कारण साथ छोड़कर हमारे साथ आ गए। सवा साल में कमल नाथ की कांग्रेस सरकार ने प्रदेश को तबाह करना शुरू कर दिया था। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य की अनेक योजनाओं से प्रदेश के गरीबों को सस्ता राशन, मकान व इलाज मिल रहा है। उधर, कमल नाथ तो योजना बंद करने पर तुल गए थे। गरीबों के कफन के पांच हजार रुपये भी कमल नाथ ने छीन लिए थे। इसलिए चुनिए उन्हें जो वादा निभाते हैं, झूठ नहीं बोलते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि किसानों के कर्ज का ब्याज सरकार भरेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button