भोपालमध्य प्रदेश

MPPSC : मेडिकल ऑफिसर 576 पदों के लिए 10 जनवरी से 3 फरवरी तक होंगे इंटरव्यू

भोपाल
 मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने मेडिकल ऑफिसर-2021 के 576 पदों पर इंटरव्यू की तारीखों की घोषणा कर दी है।  यह इंटरव्यू आगामी 10 जनवरी से शुरू होंगे, जो 3 फरवरी तक चलेंगे। इस इंटरव्यू में खास बात यह है कि इसमें शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को वैक्सीन के सर्टिफिकेट भी साथ लेकर आना होगा। इसकी जानकारी आयोग ने वेबसाइट पर भी अपलोड कर दी है। जबलपुर हाईकोर्ट में चल रहे एक अभ्यर्थी से जुड़े मामले की वजह से पीएससी ने 27 सिंतबर से 11 नवंबर तक होने वाले इंटरव्यू स्थगित कर दिए थे।
 

10 जनवरी से इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू होगी। यह प्रक्रिया आयोग ऑफिस में सुबह 10 बजे से शुरू होगी। कुल पदों में महिलाओं के लिए 191 पद और दिव्यांगों के लिए 35 पद आरक्षित हैं। इन पदों के लिए योग्य आवेदक इंटरव्यू लैटर आयोग की वेबसाइट www.mppsc.nic.in से 27 दिसंबर से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही इंटरव्यू देने आने वालों को इंटरव्यू वाले दिन सुबह 10 बजे आयोग कार्यालय पर उपस्थित होना होगा। साथ ही, कोविड वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट भी दिखाना होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button