बजट की कमी के कारण अधूरे पड़े है नगरपालिका के मल्टी स्टोरी आवास

छतरपुर
छतरपुर नगर पालिका द्वारा लगभग तीन साल पहले सटई रोड क्षेत्र में गौरैया रोड के समीप शुरू किए गए मल्टी स्टोरी प्रोजेक्ट के पूरा होने में अब भी काफी वक्त लग सकता है। यह प्रोजेक्ट बजट के अभाव में उलझकर रह गया है। अब नगर पालिका के द्वारा इस बजट को पूरा करने के लिए बैंक से ऋण मांगा गया है। यहां तीन तरह लगभग 230 मकान मल्टीस्टोरी इमारत के भीतर बनाए जा रहे हैं। प्रोजेक्ट के उलझने के कारण इन मकानों के लिए नगर पालिका खरीददार भी नहीं तलाश पायी।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बगौता के खसरा नंबर 1983 गौरैया रोड पर नगर पालिका के द्वारा ईडब्ल्यूएस, एलआईजी और एमआईजी श्रेणी के मकान निर्मित कराए जा रहे हैं। बहुमंजिला इमारत के भीतर तीन श्रेणियों के अंतर्गत ये मकान निर्मित हो रहे हैं। इसमें ईडब्ल्यूएस 72, एलआईजी 60 और एमआईजी श्रेणी के 96 मकान बनाए जा रहे हैं। साढ़े 6 लाख रूपए से 20 लाख रूपए तक की कीमत के इन मकानों का निर्माण सुरेशचन्द्र गुप्ता मेसर्स झांसी के द्वारा किया जा रहा है। इन मकानों के निर्माण को शुरू किए जाने के बाद से ही नगर पालिका के पास बजट का संकट खड़ा हो गया।
उधर मकानों की बिक्री आम जनता को करने के बाद उनसे मिले पैसे के आधार पर ही इमारत बनायी जानी थी लेकिन नगर पालिका को इस प्रोजेक्ट के लिए समय पर खरीददार ही नहीं मिले जिसके चलते यह प्रोजेक्ट उलझता चला गया। नगर पालिका की ओर से विद्या पटैरिया ने बताया कि नगर पालिका ने प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए पंजाब नेशनल बैंक से 10 करोड़ रूपए का लोन मांगा है। बैंक ने लोन दिया तभी बुक हो चुके मकानों का फिनिशिंग कार्य पूरा होगा और यह प्रोजेक्ट पटरी पर लौट सकेगा।