करेली में गुड़ भट्टी पर युवक की हत्या, गुड़ के पारे पर रक्तरंजित मिला शव
नरसिंहपुर । जिले के करेली के रांकई से लगी एक गुड़ भट्टी में सो रहे एक युवक की किसी ने धारदार हथियार से हत्या कर दी।गुरूवार की सुबह घटना की जानकारी लगने पर करेली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।मृतक का शव रक्तरंजित हालत में पुलिस को भट्टी पर रखे गुड़ के पारों पर बिछी तिरपाल के ऊपर मिला।पुलिस उस युवक की तलाश कर रही है जो मृतक के साथ रात को भट्टी पर था और अचानक गायब हो गया है। घटना में करेली थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा ने बताया कि ग्राम रांकई के पास अमर सिद्धिक की गुड़ भट्टी है।अमर अपने स्वजनों को हज यात्रा के लिए छोड़ने मुंबई गया था। उसने भट्टी पर रहने के लिए अपने रिश्तेदार मुरीदुल हसन उर्फ गुडबल पिता नुरूल हसन 32 को बोला था। बुधवार की रात मुरीदुल और अमर सिद्धिक के पिता जब्बार की बुआ का लड़का शेख मुबारक भट्टी पर थे। भट्टी पर रहने वाले खेतीहर श्रमिकों ने पुलिस को बताया रात करीब साढ़े 12 बजे मुरीदुल सोकर उठा था। सुबह जब अमर को लेने के लिए बाइक लेने उसका साथी भट्टी पर पहुंचा तो पता चला कि मुरीदुल का शव गुड़ के पारे के ऊपर बिछी तिरपाल पर रक्तरंजित हालत में पड़ा है। घटना की थाना प्रभारी सहित टीम ने बारीकी से जांच पड़ताल करते हुए लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस घटना के बाद गायब शेख जब्बार का पता लगा रही है कि वह अचानक कहां चला गया और उसके गायब होने की वजह क्या है। घटना की जानकारी लगने पर एएसपी सुनील शिवहरे भी मौके की जांच करने पहुंच रहे हैं।
स्वजनों का इकलौता सहारा था
बताया जाता है कि अपने स्वजनों का एकमात्र सहारा था जिसके कंधो पर ही परिवार की गुजर बसर करने की जिम्मेदारी थी। दो बेटियां हैं जिसमें एक बेटी का जन्म तीन दिन पहले ही हुआ है। वहीं एक बहन की शादी की जिम्मेदारी भी उसे निभानी थी। घटना से ग्राम के लोग भी शोक मना रहे हैं।