सीहोर-रेहटी। इस बार नेशनल लोक अदालत का आयोजन 11 दिसंबर को जिले की बुधनी तहसील में किया जाएगा। इस दौरान बिजली उपभोक्ताओं के प्रकरणों के निराकरण सहित अन्य मामलों का निपटारा भी होगा। नेशनल लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा प्रकरणों का निपटारा हो, इसके लिए जिला न्यायाधीश बुधनी मनीष लोवंशी, व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खंड ठाकुर प्रसाद मालवीय एवं व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खंड कुणाल वर्मा ने प्रचार-प्रसार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जिला न्यायालय सहित हाईकोर्ट में चल रहे प्रकरणों के निपटारे के लिए समय-समय पर नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाता है। ये लोक अदालत वर्ष में एक-दो या इससे अधिक बार भी आयोजित होती है। इस बार इस नेशनल लोक अदालत का आयोजन बुधनी मेें किया जा रहा है। इससे पहले जिला मुख्यालय में यह लोक अदालत हुई थी। इस दौरान भी बड़ी संख्या में प्रकरणों केे निपटारे न्यायाधीश द्वारा किए गए थे। इस बार बिजली उपभोक्ताओं से जुड़े प्रकरणों सहित अन्य प्रकरणों का निपटारा इस नेशनल लोक अदालत में किया जाएगा।
600 से अधिक मामले बिजली से जुड़े-
बुधनी में आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में बिजली से जुड़े मामलों का निराकरण होगा। उर्जा विभाग रेहटी के जेई एमडी उइके ने बताया कि नेशनल लोक अदालत में उन प्रकरणों को रखा जाएगा, जो कोर्ट मेें दर्ज हो चुके हैं औैर होने वाले हैं। उन्होंने बताया कि बिजली विभाग द्वारा समय-समय पर कार्रवाई करते हुए चोरी से मोटर पंप सहित अन्य सामान चलाने वालों पर कार्रवाई की जाती है। इन पर धारा 126 एवं 135 के तहत कार्रवाई की जाती है। इसके बाद इन प्रकरणों को कोर्ट में दर्ज कराया जाता है। उर्जा विभाग रेहटी में ऐसे 198 मामले हैं जो दर्ज हो चुके हैं, वहीं 385 मामले दर्ज कराए जाने हैं। जो मामले दर्ज हो चुके हैं उनमें नेशनल लोक अदालत में 20 प्रतिशत की छूट दी जाती है, वहीं जो मामले दर्ज होने वाले हैं उनमें 30 प्रतिशत की छूट के साथ प्रकरण का निराकरण किया जाता है। इसी तरह नेशनल लोक अदालत में बुधनी, शाहगंज, बकतरा से जुड़े मामलों को भी शामिल किया जाएगा, ताकि इनका भी निराकरण हो सके।