नौगांव: फब्तियां कसी तो युवती ने मनचलों को चप्पल से पीटा
छतरपुर
मनचलों को युवती पर अश्लील कमेंट करना भारी पड़ गया। युवती ने मनचलों को चप्पल से जमकर पीटा। मामला छतरपुर के नौगांव का है। ढाबे में दो युवक खाना खाने आए थे। खाना खाने के बाद जब पेमेंट करने की बारी आई तो वे आनाकानी करने लगे। ढाबा संचालक की बहन भी उस दौरान काम में हाथ बंटा रही थी। वह आई तो बदमाशों ने उस पर भी अश्लील कमेंट्स किए। ढाबा संचालक ने इसका विरोध किया, तो बदमाश मारपीट पर उतारू हो गए।
ये देख बहन ने बाहर आकर लोगों से मदद मांगी। जिसके बाद ढाबा संचालक और पब्लिक ने युवकों को पकड़कर उनकी धुनाई कर दी। इस दौरान महिला ने भी आरोपियों के बाल पकड़कर उन्हें चप्पलों से पीटकर अपना गुस्सा उतारा। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को पकड़ा, तो इनके पास हथियार भी मिले। जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
अवैध कट्टा लेकर पहुंचे थे बदमाश
ASP विक्रमसिंह ने बताया कि तहसील ऑफिस के पास स्थित ढाबे में दो लोग पहुंचे थे। ढाबे वाले और युवकों के बीच खाने के रुपए को लेकर विवाद था। युवकों के पास अवैध कट्टा मिलने पर इनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।