भोपालमध्य प्रदेश

पीएचडी सीट से पचास फीसदी आवेदन तक नहीं, स्टूडेंट्स देंगे ऑफलाइन एग्जाम

भोपाल
बीयू में पीचएडी के लिए पचास प्रतिशत आवेदन आए हैं तो वहीं 1 लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा देने के लिए फार्म जमा कराए हैं। सात जिलों के 420 कॉलेजों के प्रथम वर्ष में नियमित और प्राइवेट एक लाख विद्यार्थियों ने बरकतउल्ला विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री लेने प्रथम वर्ष में प्रवेश लिये हैं। प्राचार्यों ने उनका डाटा बीयू भेजकर नामांकन करा लिये हैं।

इसमें आठ हजार विद्यार्थियों ने प्राइवेट परीक्षाओं में बैठने नामांकन कराया है। उनकी अप्रैल में उनकी आफलाइन परीक्षाएं लेने बीयू मार्च में परीक्षा फार्म खोलेगा। बीयू को पिछले दो वर्ष के मुकाबले वर्तमान सत्र 2021-22 में ज्यादा प्रवेश प्रथम वर्ष में मिले हैं। प्रथम वर्ष में प्रवेशरत एक लाख विद्यार्थियों का नामांकन प्राचार्यों द्वारा कराया गया है। इसमें 92 हजार नियमित विद्यार्थी शामिल हैं। जबकि प्राईवेट परीक्षओं में करीब आठ हजार विद्यार्थी शामिल होंगे। नामांकन आंकडा बढाने के लिये बीयू ने नामांकन की तिथि को 15 अप्रैल तक के लिये बढा दिया है। इससे इसमें और इजाफा हो सकता है। उच्च शिक्षा विभाग ने वर्तमान सत्र में विद्यार्थियों का नामांकन करने की जिम्मेदारी प्राचार्यों को दी हैं। इसलिये नामांकन में तेजी से इजाफा हुआ है। क्योंकि नामांकन नहीं करने की दशा में उन्हें विभागीय कार्रवाई से गुजरना होता।

तीन साल में पहली बार आॅफलाइन एग्जाम
पिछले दो सालों से कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश के सभी विवि विभाग के आदेश पर ओपन बुक एग्जाम करा रहे थे। वर्तमान सत्र में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर भी अंतिम चरण में पहुंच गई है। इसलिये विभाग ने सभी विवि से आफलाइन एग्जाम कराने को कहा है। इसके चलते बीयू भी प्रथम से तीसरे वर्ष की सभी परीक्षाएं अप्रैल में आफलानइ लेगा। 2019-20 सत्र में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थी पहली बार आफलानइ एग्जाम देंगे। उन्होंने अपने पिछले दो सत्रों में ओपन बुक एग्जाम दिये हैं।

उड़नदस्तों की दस्तक भी
गत माह बीयू ने पीजी के प्रथम और तीसरे सेमेस्टर की आफलाइन एग्जाम कराया हैं। इसमें उडनदस्तों को आठ विद्यार्थियों को नकल के साथ पकड़ा था। बीयू विद्यार्थियों पर उचित कार्रवाई करेगा। तीनों सत्रों में ज्यादा नकल प्रकरण दर्ज हो सकते हैं। इसलिये उडदस्तों को भी सख्ती करने के निर्देश दिये जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button