जनसुनवाई से अनुपस्थित 19 अधिकारियों को नोटिस
मुरैना
शासन द्वारा प्रत्येक मंगलवार को करने के निर्देश हैं निर्देशों के तहत 15 फरवरी को जनसुनवाई प्रभारी कलेक्टर के निर्देश पर डिप्टी कलेक्टर श्री सुरेश बरहादिया द्वारा की गई। जनसुनवाई के निर्धारित समयानुसार 19 विभागों के अधिकारी उपस्थित नहीं हुये। इन अधिकारियों को डिप्टी कलेक्टर श्री सुरेश बरहादिया ने कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये हैं, जिनमें तहसीलदार मुरैना, जनपद सीईओ मुरैना, सिविल सर्जन, उद्यानिकी, पेंशन, कृषि उपज मंडी, लीड बैंक, पीएचई, खनिज, जिला पंजीयक, जिला प्रोढ़ शिक्षा अधिकारी, आबकारी, मध्यप्रदेश ग्रामीण यांत्रिकी सेवा मुरैना, जिला रोजगार, वन विभाग आदि अधिकारी उपस्थित नहीं हुये इन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये।
मंगलवार को जनसुनवाई में 93 आवेदन प्राप्त
प्रभारी कलेक्टर के निर्देश पर डिप्टी कलेक्टर श्री सुरेश बरहादिया ने जनसुनवाई की। जनसुनवाई के दौरान कुल 93 आवेदन प्राप्त हुये, जिनमें 45 आवेदन ऐसे पाये गये जो त्वरित गति से निराकरण किये जाने योग्य थे। उन्हें 24 घंटे की समय सीमा में निराकरण करने के लिये चिन्हित किया गया। उन आवेदनों को ई-गवर्नेंस के माध्यम से निराकरण हेतु भेजे गये हैं, जिनकी जानकारी अगले मंगलवार को संबंधित अधिकारी कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत करेंगें