सीएम हेल्पलाइन में रूचि नहीं लेने पर 3 अधिकारियों को नोटिस
मुरैना
प्रभारी कलेक्टर श्री रोशन कुमार सिंह ने कहा है कि आने वाले दिनों में मुख्यमंत्री की कलेक्टर, कमिश्नर कॉन्फ्रेंस आयोजित होने वाली है। जिसमें सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा का एजेण्डा शामिल है। कई अधिकारी सीएम हेल्पलाइन पर ध्यान नहीं दे रहें है। इस संबंध में दो दिन बाद पुनः समीक्षा की जायेगी। समीक्षा में कई अधिकारी जनवरी माह की शिकायतों पर अभी भी ध्यान नहीं दे रहें है, उनमें से 3 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री नरोत्तम भार्गव, समस्त एसडीएम, जिलाधिकारी, जनपद सीईओ एवं नगरीय निकायों के सीएमओ उपस्थित थे।
प्रभारी कलेक्टर ने समीक्षा में बताया कि दो दिवस में नगर निगम 80, सीएमओ सबलगढ़ 15, सीएमओ बानमौर 15, सीएमओ पोरसा 10, सीएमओ अम्बाह 15, सीएमओ कैलारस 7, सीएमओ जौरा 15 सीएम हेल्पलाइनों को कम करे। इसके अलावा जनपद सीईओ सबलगढ़ 30, जौरा 35, पोरसा 20, कैलारस 35 सीएम हेल्पलाइनों का निराकरण करे। एमपीईबी 50, सीएमएचओ 30 सीएम हेल्पलाइन का दो दिवस में कम करायें।
प्रभारी कलेक्टर ने कहा कि वैटनरी 15, सामाजिक न्याय 10, फोरेस्ट 5, कॉपरेटिव 3, फूड 60, डब्ल्यूआरडी 5, कृषि 4, योजना 5, तकनीकी शिक्षा 6, शिक्षा विभाग 10 सीएम हेल्पलाइनों को हल करें। बैठक में श्रम विभाग के इंस्पेक्टर श्री भदौरिया अनुपस्थित पाये गये, उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। इसके अलावा मछली पालन विभाग में 600 में से मात्र 154 प्रकरण तैयार किये गये, किन्तु वितरण एक भी नहीं हुआ। इस पर प्रभारी कलेक्टर ने प्रभारी सहायक संचालक मत्स्य श्री पाण्डेय को कारण बताओ नोटिस और विभागीय जांच तैयार करने के निर्देश स्टेनो को दिये। बैठक से रोजगार अधिकारी अनुपस्थित पायी गई, इस पर उन्होंने जिला रोजगार अधिकारी श्रीमती कुलश्रेष्ठ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।