अब आफलाइन होंगे आरजीपीवी के सभी एग्जाम
भोपाल
राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय प्रथम वर्ष के प्रथम और द्वितीय सेमेस्टर की सभी परीक्षाएं आनलाइन लेगा। परीक्षा में करीब तीस हजार विद्यार्थी शामिल होंगे। इसके बाद मई जून में होने वाली प्रथम से आठवें सेमेस्टर की सभी परीक्षाएं आफलाइन मोड पर आयोजित कराई जाएंगी। आरजीपीवी ने कोरोना संक्रमण को देखते हुये दो मार्च से प्रथम और द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं लेना शुरू करेगा। उनके प्रैक्टिकल 22 से 28 फरवरी तक जरुर चलेंगे। कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने के कारण प्रदेश के समस्त विवि अपनी परीक्षाएं आफलाइन करा रहे हैं। इसलिये मई जून में होने वाली आरजीपीवी की परीक्षाएं भी आफलाइन कराई जाएंगी।
प्रथम वर्ष की आनलाइन होने के कारण विद्यार्थियों को अपने घर पर लगे डेसटाप या लेपटाप से एग्जाम देना है। विद्यार्थियों को आनलाइन एग्जाम के लिये वेब कैमरा का उपयोग करना होगा। इसी कैमरे से आरजीपीवी विद्यार्थियों की निगरानी करेगा। विद्यार्थी परीक्षा में नकल तो नहीं कर रहा है। यहां तक उसके हरेक मूवमेंट पर फोकस किया जाएगा। विद्यार्थी दो घंटे में ज्यादा मूवमेंट करता है, तो विद्यार्थियों के मूवमेंट को यूएफएम कमेटी में भेजा जाएगा। जहां उसके खिलाफ नकल की कार्रवाई कर परीक्षा तक निरस्त हो सकती है। इसलिए विद्यार्थियों को बिना मूवमेंट किये परीक्षाएं देने के दिशा निर्देश जारी किये जा रहे हैं।
तीस हजार विद्यार्थी होंगे शामिल
आरजीपीवी प्रथम वर्ष के प्रथम और द्वितीय सेमेस्टर तक परीक्षाएं ले रहा है। परीक्षा का समय सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक का रखा गया है। इसके पहले कालेज 22 से 28 फरवरी तक विद्यार्थियों के प्रैक्टिकल लेंगे। परीक्षा में करीब तीस हजार विद्यार्थी शामिल होंगे।
वर्जन
शासन के आदेश पर विद्यार्थियों की आनलाइन एग्जाम कराए जाएंगे। कोरोना संक्रमण का प्रभाव कम हो गया है। इसलिये शासन की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुये सभी परीक्षाएं आफलाइन कराई जाएंगी।
सुनील कुमार गुप्ता, कुलपति, आरजीपीवी