भोपालमध्य प्रदेश

गणतंत्र दिवस पर धार जिले में पौने चार करोड़ के बिजली कार्यों की सौगात

भोपाल

गणतंत्र दिवस के अवसर पर धार जिले के बिजली उपभोक्ताओं की सुविधाओं में बढ़ोत्तरी करते हुए करीब पौने चार करोड़ रुपये के 3 नए कार्यों की सौगात दी जा रही है। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के निर्देश पर इन कार्यों को मंजूरी के बाद समय पर पूरा किया गया है।

मप्रपक्षेविविकं के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि बदनावर तहसील के कलोला में 1.77 करोड़ की लागत से 5 मेगावाट क्षमता का नया ग्रिड तैयार किया गया है। इस ग्रिड से 10 ग्रामों के लगभग 15 हजार रहवासियों को पहले की तुलना में ज्यादा गुणवत्ता से बिजली मिलेगी। वोल्टेज कम-ज्यादा नहीं होगा। इसी तरह कुक्षी तहसील के डूब प्रभावित क्षेत्र के पास गेहलगांव में 1.75 लाख लागत से 5 मेगावाट क्षमता का नया पावर ट्रांसफार्मर एवं लाइनों का कार्य किया गया है। इससे गेहलगांव, चिखल्दा, बबूलगांव, खापरखेड़ा समेत 12 ग्रामों के हजारों लोगों को फायदा होगा। तीसरे कार्य के रूप में धार शहर के कैलाश नगर ग्रिड पर 27 लाख की लागत से 3.15 मेगावाट का नया पावर ट्रांसफार्मर लगाया गया है। इससे धार शहर के इंदौर रोड की कालोनियों, आफिसर्स क्वार्टर, औद्योगिक क्षेत्र के उपभोक्ताओं को फायदा होगा। इन कार्यों का विधिवत शुभारंभ 26 जनवरी को होगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button