केंद्र सरकार के निर्देश पर बच्चों के सुपोषण से माता-पिता का भरोसा जीतेगी बीजेपी
भोपाल
मिशन 2023 के लिए हर छोटे-बड़े वर्ग को साधने में जुटी भाजपा अब बच्चों के जरिये ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के उन वोटर तक पहुंचने में जुटी है जिनके बच्चे स्वस्थ नहीं हैं। उन्हें सुपोषण की जरूरत है। ऐसे बच्चों की तलाश कर उनके बीच प्रतिस्पर्धा का भाव पैदाकर पार्टी के कार्यकर्ता यह अहसास दिलाएंगे कि भाजपा सिर्फ वोट के लिए नहीं बल्कि लोगों की जिंदगी बचाने के लिए भी काम करती है। इसको लेकर प्रदेश भाजपा संगठन द्वारा सोमवार को जिला अध्यक्षों, जिला प्रभारियों, प्रदेश प्रभारियों, मंत्रियों और सांसदों की बैठक बुलाई गई है।
इस बैठक में केंद्रीय नेतृत्व की ओर से तय गाइडलाइन बताने के साथ बूथ विस्तारक योजना पर भी चर्चा की जाएगी। प्रदेश कार्यालय में हो रही बैठक में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, राष्टÑीय सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत और सह संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद हैं।
इस बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे। सीएम चौहान दिल्ली से लौटने के बाद बैठक में जाएंगे और अन्य मुद्दों पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को जनता के बीच क्या मैसेज पहुंचाना है, इस पर संवाद करेंगे।