मध्य प्रदेशविशेषसीहोर

जयश्री गायत्री पनीर फैक्ट्री पर एक करोड़, 24 लाख का जुर्माना!

प्रदूषण नियंत्रण कंट्रोल बोर्ड ने लगाया एनवायरमेंटल कम्पनशेषन के तहत जुर्माना, पहले भी दिया था फैक्ट्री को बंद करने का नोटिस, - फैक्ट्री से निकलने वाले कैमिकलयुक्त पानी के कारण खराब हो रही है पेयजल स्त्रोंतों की सेहत

सीहोर। जिला मुख्यालय के नजदीकी ग्राम पिपलियामीरा में चल रही जयश्री गायत्री पनीर फैक्ट्री पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा एनवायरमेंटल कम्पनशेषन के तहत एक करोड़, 24 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। इस संबंध में पनीर फैक्ट्री प्रबंधन को इसी माह नोटिस भी जारी किया गया है। नोटिस जारी होने के 15 दिनों में पनीर फैक्ट्री प्रबंधन को यह राशि जमा करानी होगी। इससे पहले प्रदूषण नियंत्रण कंट्रोल बोर्ड द्वारा फैक्ट्री को बंद करने का आदेश भी दिया गया है। इसके लिए एमपीईबी को बिजली सप्लाई एवं पीएचई को पानी सप्लाई रोकने को भी कहा गया था, लेकिन अब तक इन विभागों ने न तो बिजली सप्लाई बंद की है और न ही पानी की सप्लाई को रोका गया है।
पिपलियामीरा में चल रही जयश्री गायत्री पनीर फैक्ट्री से निकलने वाले कैमिकलयुक्त पानी के कारण जहां नदी, ट्यूबबेल सहित अन्य पेयजल स्त्रोतों की सेहत खराब हो रही है, तो वहीं इस पानी के सेवन से मवेशियों सहित यहां रहने वाले लोग भी बीमार पड़ रहे हैं। यहां के ग्रामीणों का कहना है कि उनके बच्चों को कैंसर जैसी घातक बीमारियां हो गर्इं हैं। यहां का दूषित पानी उनके मवेशियों की जान भी ले रहा है। ग्रामीणों ने इस संबंध में कई बार शिकायत भी की है, लेकिन शिकायतों पर कोई भी अमल नहीं किया गया है। पिछले दिनों में पिपलियामीरा के किसानों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर अपना विरोध-प्रदर्शन भी किया था और ज्ञापन सौंपा था।
नहीं माना प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का आदेश-
जयश्री गायत्री पनीर फैक्ट्री को बंद करने के आदेश भी प्रदूषण नियंत्रण कंट्रोल बोर्ड द्वारा दिए गए हैं। बोर्ड द्वारा पहले भी फैक्ट्री के निरीक्षण में कई तरह की खामियां सामने आई थी। उस समय भी फैक्ट्री को नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन फैक्ट्री ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आदेश को भी नहीं माना और लगातार फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है। अब बोर्ड द्वारा एनवायरमेंटल कम्पनशेषन के तहत एक करोड़ 24 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
एनजीटी में भी हुई शिकायत-
पिपलियामीरा स्थित जयश्री गायत्री पनीर फैक्ट्री की शिकायत नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल कोर्ट (एनजीटी) में भी की गई है। किसानों ने यहां पर शिकायत दर्ज कराई है।
इनका कहना है-
सीहोर के नजदीक जयश्री गायत्री पनीर फैक्ट्री पर एनवायरमेंटल कम्पनशेषन के तहत जुर्माना लगाया गया है। पहले भी फैक्ट्री को बंद करने संबंधित नोटिस दिया गया था। यह जुर्माना फैक्ट्री प्रबंधन को जमा कराना होगा।
– ब्रजेश शर्मा, क्षेत्रीय अधिकारी, मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, भोपाल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button