सीहोर के एक जिला-एक उत्पाद को मिली सीएम से सराहना

कमिश्नर-कलेक्टर कान्फ्रेंस में कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर की हुई वाहवाही

सीहोर। कमिश्नर-कलेक्टर कान्फ्रेंस में सीहोर जिला कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर की जमकर तारीफ हुई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक जिला-एक उत्पाद कान्सेप्ट की सराहना करते हुए अन्य जिलों कोे भी इस तरह के कार्य करने की नसीहत दी। कान्फ्रेंस में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस ने कहा कि एक उत्पाद पर केंद्रित न रहतेे हुए जिले के अन्य उत्पादों पर भी फोेकस करेें, ताकि उन्हें भी बेहतर बाजार उपलब्ध कराया जा सके।
सीहोर जिले के बुदनी कोे टॉय क्लस्टर के रूप में विकसित करने और लकड़ी के खिलौनों के व्यापार को विस्तार देने की कार्ययोजना पर कार्य करने के लिए कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जमकर प्रशंसा की है। बुदनी केे लकड़ी के खिलौने यूं तोे प्रसिद्ध हैं, लेकिन अब यहां के कारीगरोें कोे बेेहतर बाजार उपलब्ध करानेे के साथ ही खिलौनों को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने की कवायद की जा रही है। इसके लिए पिछले दिनोें बुधनी में मेेलेे का आयोजन भी किया गया था। इसके अलावा यहां केे खिलौनों कोे बाजार उपलब्ध कराने के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं।
स्व-सहायता समूह भी कर रहे हैं बेहतर कार्य-
कलेक्टर चंद्रमोेहन ठाकुर द्वारा महिला स्व-सहायता समूूहों कोे भी उचित प्लेटफार्म दिलाने की कवायद की जा रही हैै। इसका उदाहरण पिछले दिनोें सलकनपुर में नवरात्रि केे दौरान देखनेे कोे मिला। कलेक्टर द्वारा स्व-सहायता समूह केे माध्यम से यहां पर प्रसाद केे रूप में लड्डू के स्टॉल लगवाए गए थेे। स्व-सहायता समूूह की महिलाओें नेे यहां पर लाखों रूपए के लड्डू बेचे भी थे। इसके अलावा कान्फ्रेंस में मुख्यमंत्री ने अपराधों, कानून व्यवस्था सहित अन्य मुद्दों पर पुलिस अधीक्षक से भी चर्चा की।