इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर के एसजीएसआइटीएस में आनलाइन परीक्षाएं होगी

इंदौर
श्री गोविंदराम सेकसरिया प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान (एसजीएसआइटीएस) ने लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ने से अपनी सभी परीक्षाओं को आनलाइन करवाने का निर्णय लिया है। संस्थान ने मंगलवार सुबह अपने विद्यार्थियों के लिए जानकारी जारी की कि वे ओपन बुक आनलाइन परीक्षा के लिए तैयार रहें।संस्थान परीक्षाएं लेने के पहले दो दिन माक टेस्ट लेगा ताकि विद्यार्थियों को परीक्षा देने में किसी तरह की कोई परेशानी न आए।

पहला माक टेस्ट 4 फरवरी को सुबह 11.30 से दोपहर 12 बजे के बीच होगा। दूसरा माक टेस्ट 5 फरवरी को सुबह 11.30 से दोपहर 12 बजे के बीच होगा। इसके बाद 8 फरवरी से नियमित आनलाइन परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। बीटेक के साथ ही बैचलर आफ फार्मेसी और मास्टर आफ फार्मेसी, एमसीए और एमएससी की परीक्षाएं भी 8 फरवरी से ही शुरू होंगी। 4 और 5 फरवरी को माक टेस्ट आयोजित किया जाएगा। संस्थान के निदेशक डा. राकेश सक्सेना का कहना है कि जिस तरह से कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है, उससे आनलाइन परीक्षाएं करवाना ही सही है। हम विद्यार्थियों की सुरक्षा को लेकर किसी तरह की लापरवाही नहीं करना चाहते। हमारा संस्थान आटोनोमस है और हम सीमित संख्या में विद्यार्थियों को बुलाकर आफलाइन परीक्षाएं करवा सकते थे, लेकिन इसमें रिस्क है। कोरोना के कारण तीन वर्ष में संस्थान ने कई अनुभवी प्रोफेसरों को खोया है। ऐसे में हमने प्रोफेसरों के लिए भी घर से आनलाइन कक्षाएं लेने की व्यवस्था की है। कोरोना महामारी में हम पहले भी सफलतापूर्वक ओपन बुक आनलाइन आयोजित करवा चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button