लाडली बहना से दूसरी योजनाएं प्रभावित
जबलपुर । बच्चे का दाखिला कराना है, इसलिये समग्र आईडी में नाम चढ़वाना है। घर में पत्नि गंभीर बीमारी से पीड़ित है, इसलिये समग्र आईडी बनवना है। लेकिन समग्र सेंटर या तो बना नहीं रहे, चक्कर कटवा रहे हैं। ऐसे एक दो नहीं सैंकड़ों मामले हैं, जहां लोग शासन की योजना का लाभ लेने से समग्र आईडी की वजह से अटके हुये हैं। लोगों का कहना है कि जोन से लेकर मुख्यालय तक चक्कर लगाने और अपनी समस्या बताने के बावजूद भी आईडी नहीं बन पा रही है। गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों में लाडली बहना योजना का लाभ लेने के लिये हजारों की संख्या में भीड़ समग्र सेंटरों में उमड़ी है। अपात्र लोगों की समग्र आईडी जारी न हो, किसी तरह की कोई गलती न हो, इसके लिये नगर निगम ने नियमों को सख्त कर दिया है। लेकिन इस सही कदम के गलत तरह से क्रियान्वयन होने से इसका खामियाजा वो लोग भुगत रहे हैं, जिनके सामने किसी भी तरह की आकस्मिक स्थिति है।
लाड़ली बहना में लगा अमला…
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लाड़ली बहना योजना के क्रियान्वयन का वर्कलोड बढ़ने के कारण समग्र का काम बंद
कराया गया है। जेएमसी के ही कुछ अधिकारी-कर्मचारियों का कहना है कि लाड़ली बहना योजना में भी समग्र की आवश्यकता पड़ती है, योजना के हितग्राहियों की संख्या ज्यादा न बढ़े इसलिए समग्र का काम ऊपर से ही बंद कराया गया है।