भोपालमध्य प्रदेश

होशंगाबाद में पिकअप रेलवे फाटक तोड़कर ट्रैक पर पलटी,इमरजेंसी गेट लगा ट्रेनों को निकाला

होशंगाबाद

होशंगाबाद रेलवे स्टेशन के पास बालागंज रेलवे क्रॉसिंग पर बड़ा हादसा होने से बचा। शुक्रवार देर शाम रेलवे क्रॉसिंग पर पिकअप गाड़ी रेलवे फाटक तोड़कर ट्रैक पर पलट गई। पिकअप में रखा बड़ा जनरेटर भी ट्रैक पर पलट गया।

तत्काल भोपाल से आने वाली पंजाब मेल ट्रेन को होशंगाबाद से पहले बुदनी में रोका गया। करीब आधा घंटे ट्रैक पर आवाजाही बंद रही। ट्रैक्टर की मदद से पिकअप और जनरेटर को निकाला गया। इसके बाद इमरजेंसी गेट लगाकर ट्रेनों को निकाला गया।

हादसे की वजह से फिरोजपुर एलटीटी पंजाब मेल, जनशताब्दी और राजगढ़ हजरत निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस ट्रेन करीब आधा घंटे प्रभावित हुईं। पिकअप का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भाग गया। होशंगाबाद आरपीएफ ने मौके पहुंचकर पिकअप जब्त की। गाड़ी चालक के खिलाफ रेलवे एक्ट की धारा 107,174 के तहत केस दर्ज किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button