भोपालमध्य प्रदेश
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर दिलाई जाएगी शपथ

भोपाल
12 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को मंत्रालय वल्लभ भवन में प्रात: 11 बजे शपथ दिलाई जायेगी। कोविड निर्देशों का पालन करते हुए अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मतधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली जायेगी।