नए डीजीपी का चयन नहीं हो जाता ,तब तक पुलिस महानिदेशक पद का प्रभार देने की तैयारी

भोपाल
मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) विवेक जौहरी शुक्रवार चार मार्च को सेवानिवृत्त हो जाएंगे। उनके स्थान पर नियुक्ति के लिए सरकार ने बुधवार को संघ लोक सेवा आयोग को पैनल बनाने के लिए प्रस्ताव भेज सकती है। गृह विभाग ने मुख्यमंत्री सचिवालय को सभी पात्र अधिकारियों की सूची बनाकर भेज दी है।
जब तक नए पुलिस महानिदेशक का चयन नहीं हो जाता है, तब तक पुलिस महानिदेशक पद का प्रभार देने की तैयारी है। इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के भरोसेमंद अधिकारी मौजूदा महानिदेशक लोकायुक्त संगठन राजीव कुमार टंडन का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है। वे मई 2022 में सेवानिवृत्त होंगे, तब तक नए पुलिस महानिदेशक के चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
गृह विभाग के अधिकारियों का कहना है कि नए पुलिस महानिदेशक का चयन करने के लिए संघ लोक सेवा आयोग तीन अधिकारियों के नाम की पैनल बनाकर देता है। इसके लिए ऐसे सभी अधिकारियों की सूची बनाकर भेजी जाती है, जिन्हें सेवानिवृत्त होने में कम से कम छह माह का समय हो।
पैनल तैयार करने की प्रक्रिया में एक से डेढ़ माह का समय लगता है इसलिए अब नए पुलिस महानिदेशक की नियुक्ति की संभावना है। जब तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती है, तब तक के लिए पद का प्रभार दिया जाएगा। इसके लिए 1988 बैच के राजीव कुमार टंडन का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है। हालांकि, उनसे तीन वरिष्ठ अधिकारी अरुण मोहन राव, शैलेष सिंह और राजेन्द्र कुमार मिश्रा पुलिस मुख्यालय में पदस्थ हैं। सामान्यत: जब कनिष्ठ या समकक्ष बैच के अधिकारी को प्रशासनिक मुखिया बनाया जाता है तो वरिष्ठ अधिकारियों की पदस्थापना अन्यत्र समकक्ष पद पर की जाती है। फिलहाल इसके लिए पद उपलब्ध नहीं है, इसलिए वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर यह व्यवस्था बनाई जा सकती है कि वरिष्ठ अधिकारी सीधे शासन को रिपोर्ट करेंगे।