ग्वालियरमध्य प्रदेश

बिगड़ती कानून व्यवस्था के विरोध में दिया थाने में धरना

जोरा
जोरा नगर में दिनदहाड़े चोरियों एवं बढ़ते अपराधों से भयभीत नागरिकों एवं व्यापारियों के साथ मध्य प्रदेश कांग्रेस के महासचिव जौरा विधानसभा से कांग्रेसी प्रत्याशी रहे पंकज उपाध्याय ने सैकड़ों व्यापारियों के साथ ध्वस्त कानून व्यवस्था को लेकर गांधीवादी तरीके से धरना दिया एसडीओपी मानवेंद्र सिंह कुशवाहा के लिखित आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया गया पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 3 जनवरी सोमवार को पंकज उपाध्याय सैकड़ों की संख्या में  व्यापारियों नागरिकों के साथ नगर में हो रही दिनदहाड़े ताबड़तोड़ बढ़ते अपराधों  के विरोध में धरना आंदोलन करने थाने पहुंचे ।थाने प्रांगण में व्यापारियों के साथ धरना आंदोलन प्रारंभ होते ही नागरिकों एवं व्यापारियों की संख्या आने पर बढ़ने लगी यहां पर पंकज उपाध्याय का कहना था कि पुलिस की निष्क्रियता के चलते अपराध हो रहे हैं.

दिनदहाड़े गोलियां चल रही है मोटरसाइकिलओं की चोरियां हो रही है राह चलते लोगों से बदमाश मोबाइल छीन कर ले जाते हैं तो लोगों की जेब भी कट रही है इससे स्पष्ट है कि जोरा नगर में कानून व्यवस्था ध्वस्त है अपराधियों से पुलिस के कुछ कर्मचारी भी मिले हुए हैं जिस से ही यहां चोरियां हो रही है गोलियां चल रही है जनपद पंचायत कार्यालय के पास पप्पू जैन के यहां गोलियां चली तो सब्जी मंडी में प्रकाश आइसक्रीम बालों के यहां गोलियां चलाई पंजाबी गली के पास भी ब्यूटी पार्लर संचालक के यहां दिनदहाड़े गोली चली तो नगर के हृदय स्थल घड़ी स्कूल के पास भी गोलीबारी की घटना हुई चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि 3 दिनों में दो बड़ी चोरियां हो गई सर्राफा व्यापारी यह दुकान से लगभग 20 लाख की चोरी और त्यागी परिवार के घर पर लगभग 20 लाख की चोरी से ऐसा प्रतीत होता है कि चोरों में पुलिस का कोई डर नहीं रहा.                

पंकज उपाध्याय का यह भी आरोप था कि जोरा थाने में 1 वर्ष का रिकॉर्ड उठाकर देखा जाए तो 7 महीने तो सब इंस्पेक्टर से टी आई का कार्य कराया गया है जबकि जोरा थाना बड़ा थाना है टीआई थाना है इसके बावजूद राजनैतिक दबाव के चलते  सब इंस्पेक्टर से टी आई गिरी कराई जाती है 1 वर्ष के भीतर लगभग सात थाना प्रभारियों का ट्रांसफर हो चुका है इससे भी स्पष्ट है कि अपराधी एवं कुछ पुलिसकर्मियों की सांठगांठ है व्यापारी राजेश गोयल का कहना था कि रात में गश्त नहीं होती है जिसका फायदा अपराधियों चोर उठा रहे हैं आज बुधवार तक चोरी बरामद नहीं हुई तो गुरुवार से अनिश्चितकालीन बाजार बंद करेंगे एक अन्य व्यापारी विवेक अग्रवाल सुनील सिंघल का भी कहना था कि नगर में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है अपराधियों के हौसले बुलंद है इसीलिए चोरी लूट की घटनाएं हो रही है धरना आंदोलन के दौरान एसडीओपी मानवेंद्र सिंह कुशवाहा ने कहा कि हम लगातार प्रयास कर रहे हैं कि शीघ्र ही चोरियों को बरामद कर ले उन्होंने यह भी कहा कि आपकी अन्य जो मांगे हैं उन्हें हम 15 दिन में पूरा करेंगे एसडीओपी के लिखित आश्वासन पर ही धरना आंदोलन को समाप्त किया गया.
   
बाजार भी रहे बंद लगातार चोरी गोलीबारी जेब कटी जैसी आपराधिक घटनाओं से नाराज आक्रोशित व्यापारियों ने थाने पर धरना आंदोलन के साथ-साथ 2 घंटे के लिए अपने-अपने बाजार प्रतिष्ठानों को भी बंद रखा    इस दौरान ओम प्रकाश गुप्ता अभिषेक जैन राजेश सिंघल राजू मंत्री नरेंद्र त्यागी राजेश गोयल प्रमोद शर्मा पवन शर्मा मनोज गुप्ता दिलीप काला बनवारी लाल गर्ग विजय बंसल सर्राफ संजीव गर्ग अजीत वर्मा अर्पित पाराशर छोटू त्यागी संतोष शर्मा आशु शर्मा हरिओम कुमार ओम प्रकाश आशु पटवा दिनेश शर्मा सहित हजार से अधिक व्यापारी भी मौजूद थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button