महिला शक्तिकरण के लिए चालू वित्तीय वर्ष में 1430.01 लाख रुपए का प्रावधान

भोपाल
मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री महिला शक्तिकरण योजना के तहत राज्य में पीडि़त महिलाओं को सम्बल देने आत्मनिर्भर बनाए जाने का प्रयास हो रहा है। इसके तहत आपात स्थिति में महिलाओं की सहायता, पीडित महिला को पुर्नस्थापित, महिलाओं को स्व-रोजगार के लिये प्रेरित करना इत्यादि काम किया जा रहा है। साथ ही महिला का सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षिणिक स्तर बढाना, विपत्तिग्रस्त, निराश्रित महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाते हुए समाज की मुख्य धारा में पुर्नस्थापित करने की कोशिश भी हो रही है।मध्यप्रदेश सरकार की बात करें तो राज्य सरकार ने इस योजना में कोई कसर नहीं छोड़ी। योजना के लिए दिल खोलकर बजट दिया। चालू वित्तीय वर्ष में इस योजना के लिए 1430.01 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है।
तीन साल पहले मिले थे 479 लाख
महिला शक्ति केन्द्र योजना के तहत केन्द्र सरकार ने मध्यप्रदेश को वित्तीय वर्ष 2018-19 में 479.02 लाख रुपए केन्द्र सरकार ने दिए थे। इसके अगले वित्तीय वर्ष 2019-20 में मात्र 31.46 लाख रुपए दिए गए। लेकिन वित्तीय वर्ष 2020-21 में राज्य को कोई राशि नहीं मिली।
राज्य सरकार ने बजट में ऐसी की व्यवस्था
वित्तीय वर्ष 2019-20 में 20,10 हजार रुपए
वित्तीय वर्ष 2020-21 में 18,55,13 हजार रुपए
चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 में 14,30,01 हजार रुपए
नोट – राशि राज्य सरकार के बजट के अनुसार