महीने में दूसरी बार सीहोर पुलिस की कार्रवाई पर उठे सवाल!

सीहोर। जिले में पिछले दो हफ्ते में हुई दो घटनाओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। दोनों ही मामलों में एफआईआर दर्ज की गई, लेकिन इन दोनों ही एफआईआर को निरस्त करने की मांग भी उठी।
पहला मामला 1 सितंबर का है, जब जिला बस स्टैंड स्थित कांग्रेस कार्यालय के सामने एक राजनीतिक घटनाक्रम हुआ। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस राजनीतिक घटनाक्रम में बीजेपी नेताओं की शिकायत पर पुलिस ने कांग्रेस नेता पंकज शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। कांग्रेस ने इस एफआईआर को निरस्त करने की मांग करते हुए पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन भी सौंपा था।
पूर्व सरपंच पर भी मामला दर्ज
ताजा मामला 15 सितंबर की रात का है। जिला अस्पताल में प्रसव पीड़ा से जूझ रही एक गरीब महिला के लिए आवाज उठाने पर बिजौरी गांव के पूर्व सरपंच दीपेश राठौर पर एफआईआर दर्ज की गई है। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिसकर्मी भी दिखाई दे रहे हैं।
समाज में नाराजगी
पूर्व सरपंच पर हुई इस कार्रवाई के विरोध में राठौर समाज ने एक बैठक बुलाई और फैसला किया कि वे 17 सितंबर को पुलिस अधीक्षक से मिलकर घटना की जानकारी देंगे और दीपेश राठौर पर दर्ज एफआईआर को रद्द करने की मांग करेंगे।