विश्व एड्स दिवस पर निकाली रैली, किया नुक्कड़ नाटक

ट्राइडेंट फाउंडेशन की टीम ने बुदनी में मनाया विश्व एड्स दिवस

सीहोर-रेहटी। विश्व एड्स दिवस पर जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान जहां जिला चिकित्सालय में जनजागरूकता रैली एवं नुक्कड़ नाटक किया गया तो वहीं शासकीय महाविद्यालय रेहटी के छात्र-छात्राओं ने भी नुक्कड़ नाटक के माध्यम से एड्स से बचाव का संदेश दिया।
जिला चिकित्सालय में जनजागरूकता रैली को अपर जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव मुकेश कुमार दांगी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जनजागरूकता रैली एवं नुक्कड़ नाटक का मंचन करते हुए रैली मुख्य मार्ग से होते हुए कोतवाली चौराहा पहुंची। यहां पर एड्स जनजागरूकता पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर रैली का समापन किया गया। इस रैली के माध्यम से एड्स से बचाव का संदेश दिया गया।
इधर विश्व एड्स दिवस के अवसर पर शासकीय स्नातक महाविद्यालय रेहटी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों द्वारा नगर में एड्स जागरूकता रैली, पोस्टर स्लोगन तथा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से एड्स बीमारी के प्रति लोगों के बीच में जागरूकता अभियान चलाया गया। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत यह कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अंजली गढ़वाल के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पुनीत कुमार मालवी ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि विश्व एड्स दिवस पर स्वयंसेवकों द्वारा जागरूकता रैली एवं नगर के बस स्टैंड पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से एड्स बीमारी से बचाव हेतु जागरूक किया गया। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के सहायक राजाराम रावते के निर्देशन में किया गया। नुक्कड़ नाटक का आयोजन स्वयंसेवक साक्षी साहू, भारती चौहान, शिवानी चौहान, नेहा चौहान, महक चौहान, रूपम साहू, आकाश मालवीय, सनी चौहान, संदीप मेहरा, अंकित मेहरा, प्रदीप शर्मा, नितिन चौहान ग्रुप द्वारा प्रस्तुत किया गया।

ट्राइडेंट फाउंडेशन की टीम ने बुदनी में मनाया विश्व एड्स दिवस
बुदनी। विश्व एड्स दिवस के मौके पर ट्राइडेंट फाउंडेशन द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों के बीच में ट्राइडेंट फाउंडेशन की टीम पहुंची और उनके साथ समय बिताया। टीम ने इस दौरान जागरूकता अभियान चलाया। इसका उद्देश्य था ’एचआईवी संक्रमण की वजह से होने वाली महामारी एड्स के बारे में हर उम्र के लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाना। ट्राईडेंट में कार्यरत विभिन्न कर्मचारियों एवं प्रशिक्षण ले रहे युवा प्रशिक्षणार्थियों को ट्राईडेंट फाउंडेशन की टीम ने जागरूक किया एवं डॉक्टर्स द्वारा एड्स के कारण और बचाव के बारे में बताया गया। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर, हम सभी को एक साथ आगे आना चाहिए और उन लोगों को अपना भावनात्मक और नैतिक समर्थन देना चाहिए जो एड्स के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं।