रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय एग्जाम फॉर्म भरने की आवेदन प्रक्रिया शुरू
जबलपुर
रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय ने एमएससी कम्प्यूटर साइंस सेकेंड और चतुर्थ सेमेस्टर मई-जून के लिए एग्जाम फॉर्म भरने की आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। विवि प्रशासन ने संशोधित अधिसूचना कालेजों के लिए जारी की है। बताया जाता है एमएससी कंप्यूटर साइंस द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर (नियमित/भूतपूर्व/एटीकेटी) मई-जून 2022 के परीक्षा आवेदन पत्र एमपी ऑनलाइन के माध्यम से दिनांक 27 जुलाई तक भरे जा सकेंगे। जबकि विलंब शुल्क 100 रुपए के साथ 29 जुलाई तक प्रथम विलंब शुल्क 750 रुपए के साथ 31 जुलाई तक फॉर्म भरे जा सकते हैं। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय ने अधिसूचना जारी करते हुए सभी कॉलेजों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि छात्रों- छात्राओं को अपने ऑनलाइन आवेदन प्रदत अनुक्रमांक के आधार पर आनलाइन के कियोस्क् के माध्यम से निर्धारित शुल्क का भुगतान कर परीक्षा आवेदन पत्र जमा करना है।