सात दिनों में 70.18 करोड़ यूनिट बिजली वितरण का रिकार्ड
भोपाल
मालवा और निमाड़ में पिछले एक सप्ताह से बिजली की अधिकतम माँग 6 हजार मेगावाट से ऊपर चल रही है। सात दिनों में पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने कुल 70 करोड़ 18 लाख यूनिट बिजली वितरित कर रिकार्ड बनाया है।
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के निर्देश पर आपूर्ति क्षमता का सतत विस्तार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में रबी सीजन के साथ ही अन्य श्रेणी के उपभोक्ताओं द्वारा भी बिजली की माँग ज्यादा होने से कुल माँग ऐतिहासिक स्तर पर है। तोमर ने बताया कि पिछले सात दिन से अधिकतम बिजली माँग 6000 मेगावाट से ज्यादा बनी हुई है। यह माँग मप्र की तीनों बिजली वितरण कंपनियों में सबसे ज्यादा है। सात दिनों में कंपनी क्षेत्र में 70 करोड़ 18 लाख यूनिट बिजली की गुणवत्तापूर्ण आपूर्ति की गई है। सात दिनों में पिछले चौबीस घंटों में सबसे ज्यादा दस करोड़ 21 लाख 57 हजार यूनिट बिजली की आपूर्ति हुई है। प्रबंध निदेशक ने बताया कि पिछले चौबीस घंटों के दौरान इंदौर जिले में 1.45 करोड़ और धार जिले में 1.41 करोड़ यूनिट बिजली की आपूर्ति हुई है। उज्जैन जिले में 1.19 करोड़ यूनिट की आपूर्ति हुई है। खरगोन में 97 लाख और रतलाम में 81 लाख यूनिट की आपूर्ति हुई है।