मध्य प्रदेश

लव जिहाद और मतांतरण रोकने के लिए धर्मरक्षक बनाए जाएंगे, विहिप की बैठक में अनेक फैसले

शाजापुर ।  विश्व हिंदू परिषद मालवा प्रांत की दो दिवसीय बैठक में लव जिहाद, मतांतरण रोकने के लिए धर्मरक्षक बनाए जाने का फैसला लिया गया है। संगठन से जुड़े लोगों में से ही धर्मरक्षक बनाए जाएंगे। यह धर्मरक्षक लव जिहाद, मतांतरण विषयों पर कार्य करेंगे। बहन-बेटियों को संस्कारित करने के साथ ही जागरूकता की कवायद होगी। साथ ही मतांतरण रोकने पर कार्य होगा। दिसंबर-जनवरी माह में इंदौर में हुई केंद्रीय बैठक में पारित प्रस्ताव ‘मजहबी कट्टरता, दुष्परिणाम और समाधान’ विषय पर भी विस्तार से चर्चा हुई। शुक्रवार को मीडिया से चर्चा में विहिप प्रांत मंत्री सोहन विश्वकर्मा ने बताया कि दो दिवसीय बैठक में सामाजिक समरसता, सेवा कार्य, गोरक्षा, संस्कार शालाएं, रामायण बोध परीक्षा आदि आयोजन और विषय पर चर्चा की गईं। उन्होंने इंदौर में हाल ही में वर्ग विशेष के लोगों द्वारा लगाए गए विवादित नारे वाले घटनाक्रम का उल्लेख भी किया। उन्‍होंने कहा कि मालवा प्रांत में करीब 400 बहनों को लव जिहादियों के चंगुल से बचाया गया है। बैठक में मुख्य रूप से केंद्रीय संयुक्त महामंत्री कोटेश्वर शर्मा, प्रांत उपाध्यक्ष मुकेश जैन, प्रांत मंत्री सोहन विश्वकर्मा, प्रांत उपाध्यक्ष महेश गोठी, मुकेश जैन, प्रांत संगठन मंत्री नंददास दंडोतिया, प्रांत सहमंत्री दिलीप जैन, प्रांत महामंत्री विनोद शर्मा, प्रांत दुर्गावाहिनी संयोजिका पिंकी पंवार, प्रांत मातृशक्ति संयोजिका आरती जायसवाल, सह प्रांत प्रचार प्रमुख रवि कसेरा मौजूद रहे।

मजहबी कट्टरता दुष्परिणाम और समाधान पर चर्चा

बैठक में मजहबी कट्टरता, दुष्परिणाम और समाधान विषय पर विस्तार से चर्चा हुई। इस दौरान हाल ही में सामने आए इंदौर के घटनाक्रम और विवादित नारे लगने का मुद्दा भी छाया। इंदौर के कोर्ट रूम में सामने आए घटनाक्रम को चिंताजनक बताते हुए कहा कि सुरक्षा एजेंसियां ऐसे लोगों पर नजर रख रही हैं। यह भी सामने आया है कि पीएफआइ और सिमी अभी सक्रिय हैं। कोर्ट से पकड़ाई युवती सोनू मंसूरी को संरक्षण देने वाले लोग भी सामने आएंगे। बैठक में मालवा प्रांत के 28 जिलों के करीब 250 पदाधिकारी शामिल रहे।

गौ आधारित विकास और सेवा कार्य

बैठक में मालवा प्रांत के 28 जिलों के 28 ग्राम में गोवंश आधारित ग्राम विकास योजना पर भी कार्य किया जाएगा। इसमें जैविक कृषि सहित अन्य रोजगार संबंधी कार्य शामिल हैं। साथ ही आगामी दिनों में सेवा कार्यों को लेकर भी चर्चा की गई। अगले वर्ष 2024 में विहिप के 60 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं। इसे लेकर भी योजनाएं बनाई गई हैं। संगठन विस्तार भी किया जाएगा।

किसी बहन को ‘श्रद्धा’ नहीं बनने देंगे

प्रांत मंत्री विश्वकर्मा ने कहा कि कोई भी बहन-बेटी लव जिहाद का शिकार न बने। इसके लिए संस्कार शाला और शक्ति साधना केंद्र संचालित हैं, जहां बहन-बेटियों को संस्कारित किया जाता है। बावजूद अगर कोई बहन जिहादियों के चंगुल में फंस जाती है तो उसे पूरा सहयोग कर जिहादी को कानूनी कार्रवाई कर सजा दिलाई जाती है। हमारा प्रयास है कि अब किसी भी बहन-बेटी को ‘श्रद्धा’ नहीं बनने देंगे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button